22 जनवरी का इंतजार देश और दुनिया में रहने वाले हर भारतीय को है। भगवान राम के आगमन की सारी तैयारियां हो चुकी है। लोग इस स्वर्णिम पल के साक्षी बनने की तैयारी कर रहे हैं। हर किसी की कोशिश है कि वहां इस पल को खास बना सके। अपनी भक्ति दिखाने के लिए लोग कई तरह से भगवान राम को खुश करने में जुटे हैं। इस कड़ी में हैदरबाद के तेलंगाना में रहने वाले एक शख्स ने साढ़े बारह सौ किलो का विशाल लड्डू बनाया है। हैदराबाद के रहने वाले नागभूषण रेड्डी नाम के शख्स ने अयोध्या में रामलाला को भोग लगाने के लिए 1265 किलो का लड्डू बनाया है। इस लडडू को मंदिर में प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाएगा। लड्डू को आज हैदराबाद से फ्रिज में बंद कर अयोध्या ले जाया जाएगा जहां पूजा के बाद लडडू को बतौर प्रसाद चढ़ाकर इसका वितरण किया जाएगा। इतना बड़ा लड्डू लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।