Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2024

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस बड़ा अभियान चला रही है इसी कड़ी में थाना पथरी और लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीमों ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को 21 चोरी की बाइकों के साथ धरदबोचा है। पथरी थाने में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेशभर की सभी जिला महानगर ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों की ओर से आज 17 जनवरी को दिवंगत अंकिता भंडारी को समर्पित तीन दिवसीय ‘अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा का आगाज हो चुका है कांग्रेस ने हाथीबडकला चौक से गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकाली जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एक और जहां धामी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द से जल्द लागू करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर यूसीसी को लेकर हमला किया है। हरीश रावत ने यूसीसी को सरकार का एक चुनावी मुद्दा बताया है। देहरादून राज्य कर विभाग लगातार टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है हाल ही में राज्य कर विभाग ने उत्तराखंड के कहीं बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी ।...वही बात करें राज्य कर आयुक्त अमित गुप्ता ने कहा 2022 के मुकाबले पिछले साल 2023 में अच्छा रहा है ।2022 राज्य कर विभाग ने 5600 करोड़ रहा था लेकिन 2023 में राज्य कर टैक्स में 6122 करोड़ रहा है। जिसमें 9% की वृद्धि हुई है।