Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2024

ग्राम बुदबुदा नशा मुक्ति समिति की महिलाओं ने अवैध शराब पर रोक लगाने लगाई गुहार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राममय होगा नगर-नपाध्यक्ष भारती श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोधी समाज ने घर-घर दीप जलाने किया आव्हान आशादीप नशा मुक्ति अ िायान समिति ग्राम बुदबुदा में गठित कर गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएंगा। नशा मुक्ति अभियान समिति के द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर प्रतिबंध लगाने व अवैध कच्ची शराब बनने व शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दौरान समिति की अध्यक्ष शीला फूलबांधे ने बताया कि गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जिससे गांव में पूरी तरह शराब बंदी हो इसके लिये नशा मुक्ति अभियान समिति का गठन किया गया है। अयोध्या में जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो सैकड़ों वर्षो की प्रतीक्षा पूर्ण होगी राम नगरी जगमग होगी उस दिन बालाघाट नगर में राममय होगा। उक्त बातें नगरपालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कही। नगर पालिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संकल्प के साथ हल्दी.कुमकुम कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों की सँख्या में महिलाओं ने पहुँचकर जहाँ एक.दूसरे को अखण्ड सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएँ दी वहीं प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्ममय वातावरण में सुमधुर प्रभु भक्ति भजन गाये। भारतीय संस्कृति में किसी भी पर्व और त्यौहार को लेकर हिंदू परंपरायें और मान्यतायें जुड़ी हैं वर्ष के पहले त्यौहार मकर संक्रांति के साथ से महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार हल्दी.कुमकुम भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक है। मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही प्रारंभ हुआ महिलाओं के सौभाग्य का यह पर्व विशेष महत्व रखता है। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में ५०० वर्ष के लंबे इंतजार के बाद २२ जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस ऐतिहासिक पल को अविस्मणीय बनाने व इस दिन को दीपावली की तरह मनाने लोधी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक बंधुओं व सर्व समाज से घर-घर में रोशनी कर दीप जलाने का आव्हान किया है। मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में लोधी समाज के पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता का आयोजन कर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह व खुशियों का माहौल है। इस अवसर पर जिला लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे लोधेश्वर उत्कर्ष जन चेतना संगठन अध्यक्ष भुवन लिल्हारे लोधी अवंतीबाई महासभा अध्यक्ष सहजलाल उपवंशी जितेन्द्र मोहारे प्रशांत मोहारे सहित अन्य उपस्थित रहे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण को लेकर कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉण् गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आरण्सीण् पटले द्वारा 16 जनवरी को खरीदी केंद्र उकवा और भंडेरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री पटले ने परिवहन को लेकर मौके से संबंधित अधिकारी से चर्चा किया। इसके अलावा किसानों द्वारा किए गए स्लॉट बुक में से शेष कितने किसानों ने अपनी उपज खरीदी केंद्रों में लाया है इसकी जानकारी खरीदी केंद्र प्रभारी से ली गई और २०० क्विंटल से अधिक किसानों के पंजीयन के आधार किए गए सत्यापन की जानकारी नोडल से प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। १००६२० किसानों से हुई धान खरीदी जिले के समस्त सिक्ख संगत सनातन धर्मावलंबियों के साथ मिलकर दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंघ जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा बालाघाट द्वारा गुरूद्वारा में १७ जनवरी को मनाया जा रहा हैं। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा के अध्यक्ष डॉ. जसबीर सिंघ सौंधी ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंघ जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सिक्ख समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। १५ जनवरी को श्री गुरू ग्रंथ साहिब अखण्ड पाठ साहिब जी की आर भता १६ जनवरी को रात का दीवान ७ से ९.३० बजे तक रविन्दर सिंघ व जसवीर सिंघ शेखूपेरी जी लुधियाना द्वारा कीर्तन किया जावेगा। रात के लंगर की सेवा गुरमीत सिंघ सिद्दू परिवार की ओर से हुआ और १७ जनवरी को सुबह ८ बजे रखे गये अखण्ड पाठ साहिब जी की स पुर्णताई होगी। दूसरा दीवान १० बजे से ११ बजे तक रविन्दर सिंघ व ११ बजे से १ बजे तक जसवीर सिंघ शेखूपूरी के द्वारा समस्त साध संगत को शबद कीर्तन द्वारा निहाल किया जावेगा। अरदास उपरांत लंगर की सेवा खंडूजा परिवार की ओर से होगी। रात का विशेष दीवान ७ बजे से ११.३० बजे तक सजेगा जिसमें रविन्दर सिंघ व जसवीर सिंघ लुधियाना द्वारा कीर्तन किया जावेगा। तत्पश्चात आरती उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर फूलों की वर्षा कर सजाया जावेगा। अयोध्या में २२ जनवरी को भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय विचार मंच के द्वारा शहर में आ बेडकर चौक से हनुमान चौक तक गोंदिया रोड में १ लाख १ हजार १११ दीये जलाएंगा। समिति के द्वारा लिंगा के कु हारों को मिट्टी के दीये बनाने दिया गया था। जिसे कु हारों द्वारा तैयार कर लिया गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारियों ने लिंगा पहुंचकर दीये तैयार करने वाले कलाकारों से भी इस कार्यक्रम में पहुंचने व घर-घर दीये जलाकर रोशनी करने की अपील की है।