महिला व उसके परिवार से परेशान होकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच सौंपा ज्ञापन सेना दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने नगर में निकाली रैली चलाया स्वच्छता अभियान आस्था की डुबकी लगाकर मनाया गया मकर संक्राति का पर्व शहर मु यालय से करीब ६ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कु हारी के सरपंच सहित गांव के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों ने सोमवार को कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बेबीबाई पति ऐशुलाल बघेले व उसके पुत्रों व बहु द्वारा लोगों को गाली गलौच कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। एक दिन पूर्व शाम के महिला के पुत्र कैलाश बघेले ने सरपंच व सर्व समाज अध्यक्ष को गाली देकर अपमानित किया गया जिसकी शिकायत थाना में दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि बेबी बाई और उसके परिवार के लोगों के कारण गांव में अशांति का माहौल है। जिससे इस मामले की जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाए। प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष कोडंडेरा एम. करिअप्पा की स्मृति में प्रतिवर्ष १५ जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी १५ जनवरी को ६ मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी द्वारा स्थानीय मोतीगार्डन परिसर में सेना दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह एनसीसी कार्यालय से विभिन्न स्कूल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर में रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं कोतवाली थाना से लेकर मोती गार्डन परिसर तक सडक़ के दोनों ओर सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागरूकता का संदेश दिया। मोती गार्डन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में सोमवार को हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा मकर संक्राति पर्व हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पवित्र नदियों और जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान सूर्य और भगवान शंकर की विशेष आराधना की गई। वही सूर्य को अध्र्द देकर पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा की गई। इस पर्व पर सुबह से ही मंदिरों व दार्शनिक एवं पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ लगने लगी। दिन भर लोग नदी तट व उद्यानों सहित पर्यटक स्थलों में अपने परिवार व ईष्टमित्रों के साथ पिकनिक का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। मकर संक्राति का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है। इस वर्ष मकर संक्राति पर्व लोगों ने १४ व १५ जनवरी दो दिनों तक मनाया। रामायण में वर्णित है कि जब प्रभु राम लिए वनवास के लिए जा रहे थे तो कहा जाता है अयोध्या वासी भी उनके साथ चल रहे थे फिर कुछ दूर साथ चलने के बाद भगवान राम ने सभी अयोध्या वासी को कहा कि सभी नर और नारी अब अपने घर को वापस लौट जाए इसके बाद जब भगवान राम वनवास काटकर वापस लौटे तो उन्होंने किन्नरों को उसी जगह खड़ा देखा जहां से उन्होंने सभी अयोध्या वासी नर नारी को वापस जाने को कहा था इसके बाद राम जी ने किन्नरों से पूछा आप लोग चौदह साल तक यहां पर क्यों खड़े रहे जब कि उन्होंने सबको वापस जाने को बोला था तो किन्नरों ने जवाब दिया वे न नर है न नारी इसलिए आपके बिना आज्ञा के वे वापस नहीं गए. राम जन्म भूमि आंदोलन में एवम वर्तमान अभियान में भी किन्नर समाज प्रमुख भूमिका में समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है