क्षेत्रीय
गोटेगांव में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सहयोग कीडा मंडल में कबड्डी का आज फाइनल मुकाबला हुआ खेल के इस महाकुंभ में यूपी इलेवन की टीम ने अपना जौहर दिखाते हुए फाइनल मैच जीतकर 2 लाख एवं ट्रॉफी हासिल की वही उपविजेता यूपी नैन ऐकेडमी टीम को भी 1 लाख 50 हजार एवं शील्ड देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया जिस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शन सहित अतिथिगण कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग कीड़ा मंडल की तत्वाधान में आयोजित किया जसका समापन किया गया।