आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जहाँ पूरे देश मे खुशी का माहौल है तो सीएम धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शुभ कार्य भगवान राम के जन्म स्थान पर विराजित होने से पहले ही शुरू हो चुके है । उन्होंने कहा कि 500 वर्षो की लम्बी प्रतीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश की आकांक्षा पूरी होने जा रही है 22 जनवरी का दिन शुभदिन है इस दिन को दीपोत्सव के रूप में उत्तराखंड में भी मनाया जाएगा। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री रिटायर जनरल वी के सिंह मंगलौर की गुड मंडी पहुंचे जहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर जनरल वी के सिंह का स्वागत किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित उन्होंने मंगलौर गुड मंडी में स्थित शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी को कितना तेज कर रखा है यह लगातार नजर आ रहा है। और इसी क्रम में भाजपा ने अब प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी प्रदेश के मंत्रियों को दे दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया की 5 में से 3 लोगसभा सीटों का केंद्र देहरादून को बनाया गया है और इनका इंचार्ज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को बनाया गया है इसके साथ ही कुमाऊं की 2 सीटों का इंचार्ज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बनाया गया है। कुमारी शैलजा उत्तराखंड कोंग्रेस की प्रदेश प्रभारी बनने के बाद जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीजहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। बता दें कि नए प्रभारी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। ओर भारत जोड़ो नारे के साथ जोलीग्रांट एयरपोर्ट गूंज उठा। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है l मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है l इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य करने से कई यज्ञों के बराबर पुण्य अर्जित होता है l मकर संक्रांति गंगा स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि हर की पौड़ी सहित सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है l