1. नकली किन्नर बनकर लूट करने वाले आरोपी धराए लगभग 6 महीने पहले चांद में रहने वाले डॉक्टर दंपति मनोज चौरसिया के घर में बीमार बीमारी ठीक करने के नाम पर नकली किन्नरों ने पीली पूजा के नाम पर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। जिसका खुलासा आज कंट्रोल रूम में किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए लगभग11 लाख के जेवरातो को बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। 2. नवोदय विद्यालय के 80 छात्र 6 घन्टे रहे कमरे में बंद जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 80 छात्रो द्वारा खुद को कमरे में बंद करने का मामला सामने आया है। जहां बच्चों ने इंग्लिश टीचर सर्वेंद्र मेश्राम पर आरोप लगाया कि वे शराब पीकर स्कूल आते हैं और बेवजह पिटाई करते हैं। 6 घंटे तक हंगामा चलने के बाद जब एसडीएम मौके पर पहुंचे तो आश्वासन के बाद स्टूडेंट कमरे से बाहर आए। मामला सीनियर उदयगिरि छात्रावास सिंगोड़ी नवोदय विद्यालय का है जहां 9वी और 11वीं के करीब 80 छात्रो ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। 3. पीएचई मंत्री संपतिया उइके का हुआ छिंदवाड़ा आगमन प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके आज एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचीं जहां उन्होंने श्री संतोषी माता मंदिर चारफाटक के पास स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद जी ने हमारे राष्ट्र हमारी संस्कृति का नाम विश्व में रोशन किया है वैसे ही हमारे युवा और आने वाली पीढ़ी विश्व में भारत का नाम रोशन करें। जिसके बाद छिंदवाड़ा में चल रहे जल जीवन मिशन पर चर्चा की। 4. टीन शेड तैयार कर रहे मजदूर को लगा करंट नई सब्जी मंडी में कार्य करने के दौरान एक मजदूर हाईटेंशन तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार नई सब्जी मंडी में टीन शेड तैयार करते समय युवक को करंट लगने से मजदूर मानिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया। 5. सभी कार्य गति व गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो -पीएचई मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन और म.प्र.जल निगम के जिले में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू और मोनिका बट्टी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 6. युवा दिवस पर हुआ सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए इसी क्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एडीएम के.सी.बोपचे सयुंक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर एसडीएम सुधीर जैन जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल सहित अन्य अधिकारीगण एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता ली। 7. जलकर जमा न करना पड़ रहा भारी फिर कटे 8 नल कनेक्शन नगर निगम राजस्व निरीक्षकों द्वारा विभिन्न वार्डो में कर जमा नही करने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को चंदनगांव जोन में कार्यवाही करते हुए जलकर जमा न करने पर 3 कनेक्शन काटे गए। साथ ही एक अवैध कनेक्शन भी काट गया। इसी प्रकार कुकड़ा जगत जोन में जोन अधिकारी मुकेश चोखे एवं राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक ने तीन वैध और एक अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही की। 8. 12 गुमठियों पर निगम ने की बड़ी कार्यवाही नगर निगम इन दिनों अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त दिखाई पड़ रहा है एक के बाद एक अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज बड़वन स्थित अवैध गुमठियो पर बड़ी कार्यवाही की गई। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही के लंबे समय से जमी 12 गुमठियो को स्थल से हटाया गया। इसके साथ ही सांची पार्लर को आड़ में हुए अतिरिक्त कब्जे को भी निगम अमले द्वारा हटाया गया।कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी नीरज तांबे सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 9. खलिहान में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी आरोपी गिरफ्तार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के जुंगावानी के किसान की चोरी गए ट्रैक्टर और ट्राली को पुलिस ने हर्रई के जंगल से बरामद कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि जुंगावानी निवासी संतोष पिता फग्गू वर्मा पेशे से किसान है। जिसने खेत मव ही ट्राली खड़ी कर दी थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने नरसिंहपुर चोरी कर कर ले जा रहे ट्राली को आरोपी लोकजीत सिंह कौरव पिता अजीत सिंह कौरव निवासी ग्राम बटेसरा करेली के पास से ट्रॉली जप्त की गई। जिसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 10. दुकान आवंटन हुआ निरस्त अमानत राशि हुई राजसात नगर निगम द्वारा दुकान क्रय करने के बाद भी शेष राशि जमा न करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गयी जिसमे निगमायुक्त ने शुक्रवार को एक दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया। नगर निगम के इमलीखेड़ा चौक स्थित दुकान क्रमांक 16 के विक्रय हेतु ई निविदा आमंत्रित की गई थी जिसके नियम शर्तो की स्वीकृति एवं अमानत राशि जमा करने के बाद दुकान का आवंटन अनिरुद्ध नागौत्रा को किया गया था। जिसके ई निविदा की शर्तो का उल्लंघन करते हुए आवेदक द्वारा अमानत राशि जमा करने पर नगर निगम आयुक्त द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही आवेदन द्वारा दी गई अमानत राशि 2.20 लाख रुपए को नगर निगम द्वारा राजसात कर लिया गया। आयुक्त राहुल सिंह ने बताया कि आगे भी चिन्हित बकायदारों की दुकानों के आवंटन को निरस्त कर राशि राजसात करने की कार्यवाही जारी रहेगी।