श्री श्याम खाटू बाबा का प्रथम वार्षिक उत्सव १४ को राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम वन क्षेत्र के १६ स्थानों पर फोर-जी के लिए पुनः प्रयास होंगे श्री श्याम मित्र मंडल बालाघाट द्वारा प्रतिमाह १४ तारीख को श्री श्याम खाटू बाबा का कीर्तन आयोजित किया जाता है। जिसे आागामी १४ जनवरी को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री श्याम मित्र मंडल और श्री श्याम महिला मित्र मंडल द्वारा प्रथम वार्षिक उत्सव का १४ जनवरी को किया जाएंगा। इस अवसर पर नये श्री राम मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। उक्त जानकारी सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि १४ जनवरी की शाम पीजी कॉलेज के समीप बंगाली दुर्गा स्थापना मैदान में श्याम भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। शोभायात्रा में अयोध्या की झांकी सहित अन्य झांकियां शामिल होगी जो आर्कषक रहेगी। जिले में स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाई गई। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्रात: ९ से ९.४५ बजे तक ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर प्रसारित किया गया। स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय परिसरमे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती १२ जनवरी युवा दिवस पर प्रदेश में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास प्रतिवर्ष निरंतर किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक ऐसी प्रेरणा थे जिनके विचार आज भी हम सब को ऊर्जा से भर देते हैं। जो व्यक्ति अपने आप पर भरोसा करता है उसकी मदद ईश्वर भी करता है। भारत शासन के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष अग्निहोत्री ने शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र से विशेष सहायता स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत किये कार्यो की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में किये गए जैसे-सड़क बाउंड्रीवाल वॉच टॉवर तालाब स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गए कार्य तथा नेटवर्क सम्बंधी जानकारिया दी गई। इसके अलावा बीएसएनल द्वारा कुल १६ क्षेत्रो में मोबाइल टॉवर २-जी से ४-जी नेटवर्क के प्रस्तावित कार्य के पूर्ण नही होने के सम्बंध में अवगत कराया गया। संयुक्त सचिव श्री अग्निहोत्री ने कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा को नेटवर्क की आवश्यकता बताते हुए एक विशेष ब्रीफ नोट तथा एसपी श्री समीर सौरभ को सुरक्षा पैमाने दर्शाते हुए पुनः पत्र लिखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर भोपाल स्तर पर पत्र के के माध्यम से बताया गया है शासकीय महाविद्यालय लामता में स्वामी विवेकानंद स्वामी जी के जयंती के शुभ अवसर में राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया शासकीय महाविद्यालय लामता में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द जी छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्लवित कर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात सूर्यनमस्कार कराया गया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत कर सभी अतिथियों को मंचासीन किया गया सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्धबोधन में योग दिवस के बारे मे योग का मनुष्य जीवन मे क्या महत्त्व है इसके बारे में बताया गया ।माननीय विधायक मधुभगत ने सभी अतिथियों एव अध्यनरत छात्र छात्राओं को मनुष्य जीवन मे योग का महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया शहर के वार्ड नंबर २५ प्रेम नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में एकता महिला मंडल के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह सोमवार से जारी है। कथा का वाचन रोज दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बम्हनी बंजरा मंडला से पधारे कथा वाचक पंडित परिणित कृष्णा दुबे द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को महाराज ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा सुनाते हुए बताया कि गोकुल में भगवान की पूरी बाल लीला हुई। उसके बाद मथुरा आकर कंस का वध किया और सभी को अत्याचार से मुक्त कराया।आज १३ जनवरी को गोवर्धन पूजा व दही हांडी की कथा सुनाई जाएगी। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर शासन के आदेश अनुसार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी १२ जनवरी दिन शुक्रवार को सभी स्कूलो मे प्रातः ९:०० से १०:३० बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के गणमान्य नागरिक यशवंत शरणागत आदर्श एकलव्य विद्यालय उकवा प्राचार्य श्री ए के एस सोलंकी शिक्षक के आर बिसेन टी के बोपचे चेतना गोंडाने सी एस बघेले दिनेश वाहने कु सविता उईके जितेंद्र बिसेन किशोर ठाकरे घनश्याम परिहार भूपेंद्र भास्कर रजनीश पटले गुंजा सिसोदिया प्रमोद राणा जिग्नेश सुमर हरीश पांडे स्वाती रंहागडाले लुमेंद्र पांडे योगेश्वरी चौहान मधु तिवारी अभिलाषा सिंह सूरज महोबिया कांता बिसेन जाहिद कुरैशी एव्ं कुमारी अश्विनी भामें आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओ ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया ।