Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jan-2024

स्वामी विवेका नंद की आज 161 वीं जयंती पूरे देश मे युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है जिसको लेकर जबलपुर में भी जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में निजी और शासकीय स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार कर योग किया शहर के शासकीय मॉडल हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित भाजपा विधायक अशोक रोहाणी और अभिलाष पांडे मौजूद रहे जबलपुर को महापौर जगत बहादुर अनु ने बताया कि शहर को पहले 3 स्टार मिली है जो कि इससे पहले हमारे पास कोई स्टार और कोई रैंकिग नही थी 3 स्टार मिलने के बाद आज पूरे देश की रैंकिग घोषित हुई है रैंकिग दो प्रकार की होती है एक 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली और 1 लाख से ज्यादा आबादी वाली 10 लाख की आबादी में जो हम लोग 22 वे नंबर थे पूरे देश मे इस बार हमरा जबलपुर 13 वे स्थान प्राप्त किया है यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का विषय है और इसके साथ 2-1 लाख की आबादी के जो शहर थे उसमे 82 वा नबर आया था साथ ही 1 लाख की आबादी वाले शहर में हम लोग 22 वे नबंर पर आ गए हैं और 10 लाख से ज्यादा वाले शहर में हम लोग 13 वे स्थान मिला है शहर के व्यस्त मार्केट में चोरो का कारनामा आया सामनेमुक़ादमगंज में स्थित अग्रवाल किराना के धोक व्यापारी की दुकान में की लाखों की चोरीलाखों का किराना सहित ड्राय फूड चुरा कर फरार हुए अज्ञात चोर मौके पर पहुची थाना ओमती पुलिस ने शुरू की जांचचोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में देखा जा रहा आक्रोश ट्रैन से मुम्बई जा रह 45 साल के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष सिंह बताया जा रहा जो की बिहार का रहने वाला था और मुम्बई में मजदूरी करता था. मृतक के साथ उसका बेटा भी था दोनों बिहार से मुम्बई जा रहे थे कटनी से जबलपुर एक बीच संतोष सिंह की तबियत बिगड़ी और उसके मौत हो गई। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मृतक संतोष सिंह के शव को उतारा गया। मृतक के परिजन के पास जबलपुर में दाह संस्कार के लिए रुपये न होने पर गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को बुलाया गया। इनायत अली ने मृतक संतोष के पुत्र आदित्य को रानीताल मुक्तिधाम लेकर गए और पुरे विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जबलपुर नई पेंशन नीति के विरोध में विगत चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे वेस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल को समाप्त करते हुए सरकार को नई पेंशन नीति को वापस लिए जाने की मांग करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की हैइस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के द्वारा जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की कर नई पेंशन स्कीम को वापस लेने की मांग की गईइस दौरान कर्मचारी नेता ने कहा की सरकार के द्वारा नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों पर जबरन थोपी गई है जिसका विरोध समस्त कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है सरकार रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के भविष्य और उनके परिवार के साथ खिलवाड़ कर रही हैइसलिए हर एक कर्मचारी नई पेंशन नीति को वापस लेने की मांग कर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग कर रहा है