क्षेत्रीय
मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी भोपाल में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है । राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित मां बिजासन माता मंदिर प्रांगण में कथा चल रही है । कथावाचक रिचा गोस्वामी ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह कथा 10 जनवरी से शुरू हुई है जो 16 जनवरी तक चलेगी इस कथा में रोजाना हजारों भक्त कथा का श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं।