नाबालिग लड़कियों की शादी के मुद्दे को उठाएगा टीवी शो एक्टर शगुन पांडे और श्रुति चौधरी हाल ही में जयपुर में अपना शो मेरा बालम थानेदार को प्रमोट करने पहुंचे। शो की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों एक्टर्स ने मारी धमाकेदार एंट्री। एक तरफ जहां शगुन ने राजस्थानी ढोल नगाड़े के साथ ली एंट्री तो वहीं श्रुति ने अपने घूमर डांस से सबको इम्प्रेस कर दिया। इतना ही नहीं दोनों ने जयपुर का फेमसहवामहल घूमा और राजस्थान की स्पेशल लाख की चूड़ियां बनवाने जैसी कई प्रमोशनल एक्टिविटी एंजॉय की। श्रद्धा कपूर अपनी नई कार में नजर आईं श्रद्धा कपूर अपनी नई लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार ड्राइव करते नजर आईं। वे मुंबई के टी-सीरीज ऑफिस जाते स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने पिछले साल दशहरा के मौके पर खुद को ये लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की थी। इस गाड़ी की कीमत 4.04 करोड़ रुपए है। टी-सीरीज ऑफिस के बाहर श्रद्धा कपूर कैजुअल लुक में दिखीं। नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा एक्टर पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि एक्टर ने अपनी रजामंदी से ये पद छोड़ा है दरअसल चुनाव आयोग लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सिनेमा के मशहूर सेलिब्रिटीज को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपॉइन्ट करती है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी को अक्टूबर 2022 में नेशनल आइकन के रूप में चुना गया था। मुंबई के फिल्मसिटी में स्पॉट हुए -बिग बी अमिताभ बच्चन कल यानी 11 जनवरी को मुंबई के फिल्मसिटी में स्पॉट हुए। बिग बी वहां ऐड की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान सेट से निकलते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाई। उनके पहनावे की बात करें तो वो सफेद कुर्ता पजामा प्रिंटेड जैकेट और कैप लगाए नजर आए। उन्होंने पैपराजी को भी थोड़ा समय दिया इसके बाद कार में बैठकर निकल गए