क्षेत्रीय
सतना जिले में एक मजदूर सीवर के गड्ढे में गिर गया। बताया गया कि सीवर लाइन का पाइप सेट करने के दौरान हादसा हो गया। मजदूर 22 फीट नीचे करीब ढाई घंटे से फंसा हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है। सतना में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में एक मजदूर गिर गया है। मजदूर गड्ढे के अंदर मलबे में फंसा हुआ है। पिछले करीब एक घंटे से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। मजदूर का नाम सुरेंद्र कुशवाहा बताया जा रहा है।