1. लाडली बहनों के नाम काटने पर पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कसा तंज लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की संख्या छिंदवाड़ा जिले में अब घटकर महज 4 लाख रह गयी है जहां पिछले माह सरकार ने 4 लाख 7 हजार महिला को लाभन्वित किया था वहीं अब 4 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल पाया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर लाडली बहनों के नाम काटने पर तंज कसा है। 2. स्वच्छता में पिछड़ा छिंदवाड़ा देश मे 55 वी और राज्य में 18 वी रैंक आज भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम को 2023 सर्वेक्षण के पैरामीटर अनुसार डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्षन में 100 प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन में 100 प्रतिशत एवं वाटर वाॅडी सफाई में 100 प्रतिशत् शौचालय सफाई में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है जबकि कचरे के निपटान में 27 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के साथ छिन्दवाड़ा नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर 55 वी रैंक और राज्य में 18 वी रैंक प्राप्त हुई है। जिसके बाद निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी प्रारंभ कर चुका है एवं इस वर्ष के परिणामों में होने वाली कमियों की समीक्षा कर स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी की जायेगी। इसके साथ ही निगम 2024 में 5 स्टार के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगा। निगम द्वारा वाटर प्लस की भी तैयारी पूर्ण की जावेगी इसके साथ ही सर्वेक्षण हेतु वास्ताविक तैयारियों में जोर दिया जावेगा जिससे 2024 में छिन्दवाड़ा नगर निगम की रैकिंग मेें सुधार हो सकेगा। 3. कुछ ही घन्टो में पकड़ाए वाहन चोर कल अंबाड़ा चौकी में कर्मवीर कॉलोनी से घर के सामने से गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले को जांच में लिया तो सीसीटीवी कैमरे की सहायता से तलाश करते ग्राम कुकरा थाना लावाघोघरी क्षेत्र में रहने वाले अंकित भावरकर के कब्जे से अशोक लिलेण्ड दोस्त वाहन को जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी अंकित भावरकर ने अपने साथी सतीश उर्फ छोटू भावरकर के साथ मिलकर गाड़ी को चुराना बताया जिसके बाद आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 4. वार्ड 45 और 36 में निगम ने काटे 8 नल कनेक्शन नगर पालिक निगम द्वारा जलकर जमा न करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में गुरुवार को लोनिया करबल जोन के वार्ड 45 में जलकर जमा न करने पर तीन एवं चंदनगांव जोन के वार्ड क्रमांक 36 में पांच नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक अमित सारवान एवं धर्मेंद्र माहोरे सहित वार्ड एआरआई एवं जलकर वसुलीकर्ता उपस्थित थे। 5. महिलाओं को अधिकारों से थाना प्रभारी ने कराया अवगत इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे के निर्देशन में अतिथी व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महिला थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा के द्वारा महिलाओं के समाज में अधिकारों एवं कानूनी समस्याओं संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला गया साथ ही महिलाओं के अधिकारों से अवगत कराते हुए पुलिस से किस प्रकार की कानूनी सहायता ली जा सकती है इस विषय पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन दिया गया। 6. प्रकृति के करीब और स्वस्थ रहना सिख रहे शिक्षक और छात्र राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव पेंच नेशनल पार्क टुरिया में 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमे राज्य भर के लगभग 200 छात्र-छात्राएं एवं 100 शिक्षकों के साथ मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट विभाग एवं शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ छिंदवाड़ा और सिवनी के सहज करता शामिल है। जिसमे जिले की उच्च माध्यमिक शिक्षक अर्चना भारत एवं सुशील चौरसिया सहजकर्ता के रूप में अपना योगदान देते हुए मिलेट्स और खुद लगाइए खुद खाइएस्वस्थ रहिए की थीम पर मोटे अनाज उनके फायदे से बनने वाले व्यंजन लगभग 40 प्रकार की पत्तियों की हरबेरियम फाइल और लगभग 20 प्रकार के सब्जी घर में उगाई जाने की विधि के बारे में विस्तार से राज्य के सभी जिलों से आए हुए छात्र-छात्राओं और उनके मार्गदर्शी शिक्षकों को जानकारी दी जा रही है। 7. बकायदारों और अवैध कालोनियों पर आयुक्त ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश नगर निगम द्वारा गुरुवार को निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित कि गयी जिसमे आयुक्त राहुल सिंह ने शासन के निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए आदेशित किया कि निगम अंतर्गत शासन से जिस मद हेतु राशि प्रदान की जाए उसी मद में ही उसका व्यय हो। साथ ही राजस्व वसूली पर निगमायुक्त राहुल सिंह ने राजस्व अमले को सख्ती बरतने के निर्देश दिए जिसमे दुकान किराया जमा न करने वाले जल कर न भरने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं निगमायुक्त ने अवैध कॉलोनियों पर हो रही एफआईआर की समीक्षा भी की। 8. कल खेला जाएगा कबड्डी का अंतिम मैच जन जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का दशहरा मैदान में आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज शानदार तीसरा दिन रहावहीं आयोजित प्रतियोगिता का कल फाइनल मैच खेला जाएगा। 9. नही है एंड्राइड मोबाइल कैसे बनाए आयुष्मान कार्ड - आशा कार्यकर्ता आज आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने एवं रुकी हुई राशि का पूर्ण भुगतान से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि ना ही उनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और ना ही शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जुलाई माह से लंबित पड़े भुगतान के लिए गुहार लगाई। 10. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार छिंदवाड़ा अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे देश मे मठ मंदिरों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में छिंदवाड़ा में भी जहां घर घर जाकर अक्षत चावल वितरित किये जा रहे है वहीं जगह जगह मंदिरों का रंग रोगन कर सुंदर सजाया जा रहा है। 11. 20 वें वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय का चार दिवसीय 20 वां वार्षिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने मंगल गान कर जिनालय पर जिनशासन का ध्वज फहराया जिसके बाद देवलाली से पधारी बाल ब्रह्मचारणी जीनल दीदी के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया इस अवसर पर महोत्सव में बड़ी संख्या में समाज बंधु सम्मिलित हुए।