Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jan-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद चम्पावत के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनहित में बड़े निर्णय लिये गये हैं और समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं। समाज के अन्तिम छोर के लोगों तक योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए लगातार प्रयास किये गये हैं। 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। राजकीय अस्पतालों में मरीजों के पर्चे पर ब्रांडेड कंपनियों की महंगी दवाइयां लिखने पर सरकार सख्त है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी कई बार कह चुके है की कोई भी सरकारी अस्पताल का डॉक्टर बाहर की दवाइयां नहीं लिखेगा मगर अस्पतालों में इसके उलट मामला देखने को मिलता ही रहता है l जहां अस्पताल के डॉक्टर मरीज को बाहर की दवाइयां लिखते हैं बाहर की दवाइयां लिखने के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसूरी माल रोड में 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा जिसको लेकर आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी होटल एसोसिएशन टैक्सी एसोसिएशन शहर कांग्रेस भाजपा पदाधिकारी के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे विगत दिवस मसूरी माल रोड पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद आज बैठक में तय किया गया कि शाम 5 बजे से 9 बजे रात तक माल रोड पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा जिसका सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा l एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने भगवानपुर थाना पहुंचकर एक प्रेस वार्ता की और बताया कि पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि उत्तरप्रदेश के देवबंद और सहारनपुर के रहने वाले है यह लोग भगवानपुर और आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे पुलिस ने यह भी बताया कि रात भगवानपुर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीमें गठित कर इन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसके चलते 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है इनमें5 मोटरसाइकिल भगवानपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी बाकी का चोरों से पता किया जा रहा है सरोवर नगरी नैनीताल के माल रोड स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जल गया l अलबत्ता पूरी सूचना नही मिल पाई है। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी