सिल्लेवानी घाटी में हादसा10 घायल मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी अंतर्गत सिल्लेवानी घाटी में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर होने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों को 108 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। बाघ ने छोड़ा चंदनगांव सोनपुर में रखे कदम पिछले चार दिनों से शहर के चंदनगांव के आसपास नजर आने वाला बाघ अब आगे बढ़ चुका है। बुधवार को ग्राम सोनपुर में विभाग को पगमार्क मिले है। इधर ग्रामीण और बाघ की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम पगमार्क के आधार पर बाघ की लोकेशन तलाश रही है। अधिकारियों का मानना है कि बाघ अब जंगल की और लोट रहा है। हालांकि बाघ के बढ़ते कदमों के आधार पर अधिकारियों ने अगले क्षेत्र में विभागीय टीम को चौकन्ना कर दिया है। इस बीच शहर के करीब पहुंचा बाघ जनता के लिए दहशत के साथ ही अफवाहों का विषय भी बन गया है। कमलनाथ और नकुलनाथ ने लिखा पत्रक पर राम-नाम म.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ ने बुधवार को सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर संकट मोचन हनुमान के श्री चरणों में माथा टेका। पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ मंदिर परिसर में मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। कमलनाथ व नकुलनाथ ने कार्यक्रम के मंच से पवित्र राम नाम पत्रकों पर 108 बार राम नाम लिखने के बाद पत्रक आयोजन समिति के उपस्थित सदस्य को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ सौंपा। ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में खेले गए दो सेमीफाइनल मुकाबले स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जनजागरण मंच के तत्वाधान में स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को जिला स्तर के चार क्वाटर फाइनल दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया । शहर में होगी अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता शहर के प्लेटो क्लब के तत्वाधान में 12 से 16 जनवरी तक इंटरनेशनल टेनिस फेडेरेशन से मान्यता प्राप्त मास्टर टूर 200 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लगभग 115 कन्फर्म एन्ट्री के साथ जिसमें न केवल देश के सभी प्रमुख शहरों के खिलाडिय़ों के आने की स्वीकृति हो चुकी हैं। टूर्नामेंट के डायरेक्टर मनीष वैद्यमुथा ने बताया कि पहली बार विदशों से भी जर्मनी रसिया स्पेन के खिलाडिय़ों की भी एन्ट्री इस टूर्नामेंट में है। ओलम्पियाड के विजेता विद्यार्थियों का सीहोर में होगा सम्मान राज्य स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों का सीहोर में सम्मान होने जा रहा है। विजेता प्रतिभागी विद्यार्थी बुधवार को जनपद शिक्षा केंद्र से सीहोर के लिए रवाना किए गए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने उनके वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।