22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है इस कार्यक्रम को लेकर हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 22 जनवरी को श्री राम ज्योति जलाकर भव्य उत्सव मनाना है । दरअसल भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा उनके विधानसभा स्थित केकड़िया गांव पहुंचे थे जहां हिंदू टाइगर फोर्स द्वारा तीर कमान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनजातीय स्वाभिमान की परिचायक है अगले साल यह प्रतियोगिता और भी भव्यता के साथ आयोजित होनी चाहिए । और अगले साल प्रतियोगिता की नगद पुरस्कार राशि को भी बढ़ाया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक तीर कमान चलाते भी दिखाई दिए ।