Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2024

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है इस कार्यक्रम को लेकर हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 22 जनवरी को श्री राम ज्योति जलाकर भव्य उत्सव मनाना है । दरअसल भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा उनके विधानसभा स्थित केकड़िया गांव पहुंचे थे जहां हिंदू टाइगर फोर्स द्वारा तीर कमान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनजातीय स्वाभिमान की परिचायक है अगले साल यह प्रतियोगिता और भी भव्यता के साथ आयोजित होनी चाहिए । और अगले साल प्रतियोगिता की नगद पुरस्कार राशि को भी बढ़ाया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक तीर कमान चलाते भी दिखाई दिए ।