आउट सोर्स योग प्रशिक्षकों ने मांगों को पूर्ण करने सांसद से लगाई गुहार सरकारी सड़क खोदकर मार्ग किया बंद हार्डवेयर दुकान में लगी आग लाखों की हुई नुकसानी आउट सोर्स योग प्रशिक्षक एवं सहायक आयुष विभाग जिला बालाघाट के द्वारा मंगलवार को सांसद ढालसिंह बिसेन को मांगों का शीघ्र निराकरण किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे योग प्रशिक्षकों ने बताया कि म.प्र शासन के आयुष विभाग में मई २०२१ से योग प्रशिक्षक एवं सहायक अस्थाई रूप से कम वेतन में अपने दायित्व का बखूबी से निर्वहन कर रहे है। बावजूद इसके नौकरी से निकालने का भय हमेशा बना रहता है। उन्होंने सांसद से मांग की है कि आउट सोर्स प्रथा समाप्त कर हमें विभाग में नियमित कर्मचारियों की तरह संविलियन किया जाए। लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धपेरा मोहगांव में धामड़े परिवार द्वारा धपेरा से धापेवाड़ा मार्ग सरकारी मद से बनाई गई सड़क को स्वयं की भूमि बताकर जेसीबी से खुदवाकर बंद कर दिया गया है। जिससे दो गांव के लोगों सहित अन्य लोगों को खेत आने-जाने व दूसरे गांव पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर ग्राम धपेरा ग्रामीण व कृषकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शहर के बैहर रोड रेल्वे क्रासिंग के आगे गायत्री हार्डवेयर की दुकान में सोमवार की रात करीब ११ बजे अचानक आग लग गई। दुकान से आग की लपटें व धुआं निकलते देख आस-पास के रहवासियों ने अपने-अपने स्तर से आग पर काबू पाने जुट गये। आगजनी की सूचना नगरपालिका को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नपा से फायरबिग्रेड ने पहुंच आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी से हार्डवेयर दुकान की पेंट बनाने की मशीन के अलावा अन्य सामग्री जल गई। आगजनी से दुकान संचालक आशाराम बघेले बोदा निवासी को लाखों रूपये की क्षति हुई है। पूरे देश में विकसित संकल्प भारत यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा सभी जिलों के हर विकासखंड के ग्राम पंचायतों में निकाली जा रही है। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिये चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में १९ योजनाओं को समाहित किया गया है। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसका शत-प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें बालाघाट-सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। गरीबी रेखा से १३ करोड़ लोग बाहर आ गये है। मोदी सरकार ने हर गरीब को पक्का आवास नि:शुल्क अन्न वितरण ईलाज के लिये आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर ड्रायवरों के लिए एक नया काला कानून बनाया गया है। जिसमें वाहनों से दुर्घटना होने से मौत होने व वाहन चालकों के मौके से भागने पर १० वर्ष की सजा व ७ लाख रूपये जुर्माना का कानून लागू किया जा रहा है जो गलत है। इस कानून को लेकर देश भर में बस ट्रक टे्रक्टरऑटो सहित अन्य वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति है और ड्रायवरों में आक्रोश पनप रहा है। इस कानून के खिलाफ पुन: ड्रायवर कंडक्टर युनियन ने ११ जनवरी से वाहन खड़े कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष महेश सहारे ने कहा कि इस काला कानून के विरोध में 1 जनवरी से वाहन चालकों ने हड़ताल प्रारंभ किया था जिससे गृह मंत्रालय से गृह सचिव ने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर नया कानून लागू नहीं किया गया है। लेकिन इस कानून को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति है। जिसके विरोध में ड्रायवरों द्वारा कल से महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में वाहनों का परिचालन बंद हो रहा है और मध्यप्रदेश में 11 जनवरी से बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। दिव्यांगजनों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न विभागों में एजेंसी नियुक्त कर दिव्यांग जनों को रोजगार दिए जाने की मांग की है। दिव्यांगजनों ने दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अमन नामदेव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि पूर्व में हमारे द्वारा अपनी मांगों को लेकर बेमियादी धरना आंदोलन किया गया जिससे घबराकर धरना समाप्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोजगार देने का झूठा आश्वासन दिया गया था। लेकिन करीब 40 दिव्यांगों को ट्रेनिंग देकर महज 5 लोगो को रोजगार दिया गया है। पिछले 8 माह से उन्हें रोजगार दिये जाने महज आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 11 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं की गई तो वे २२ जनवरी से नगर के आंबेडकर चौक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।