करेली में नगर पालिका परिषद के गणेश वार्ड के उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योति आनंद सोनी विजय हो गई उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से प्रत्याशी सीमा पाठक को 230 मतों से हराया पिछले नगरीय चुनाव में करेली नगर पालिका में ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे 15 वार्ड भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गए थे गणेश वार्ड से स्व.श्रीमती गीता जाट के देहावसान के कारण रिक्त हुई उक्त गणेश वॉर्ड में उपचुनाव हुए थे वर्तमान के उपचुनाव में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत से नगरपलिका परिषद भाजपामय हो गई 230 मतों की भारी जीत होने पर आज भारतीय जनता पार्टी में उत्साह देखा गया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकरभारी आतिशबाजी के साथ नवनियुक्त पार्षद को बधाइयां प्रेषित कीनई गल्ला मंडी परिसर में बने मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नवनियुक्त पार्षद को विजयपत्र भी सोपा गया करेली नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार ने इस शानदार जीत पर समस्त नगर वासियों वार्ड वासियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित कर कहा इस जीत से नगर विकास में सहयोग मिलेगा