Uttarakhand - सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सीएम धामी का रुख गंभीर सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रतिभाग कर अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य के सभी चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर का शेष कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ चारधाम यात्रा से पहले पूर्ण करने एवं नशे में वाहन चलाने वालों व यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।.... आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी एक कार्यशाली का आयोजन करेगी।.. इस पर बात करते हुए भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तर पर एक मीडिया कार्यालय का आयोजन करने जा रही है.... साथ ही इस कार्यशाला में जनपद स्तर के सोशल मीडिया के प्रभारी और सभी मोर्चो के मीडिया प्रभारी इन सभी लोगों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में तैयारियों के मद्देनजर कई प्रस्ताव पारित भी हुए है मंदिर समिति की बोर्ड बैठक अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यात्रा वर्ष 2024 के लिए तैयारियों निर्माण- जीर्णोद्धार कार्यों संबंधित प्रस्ताव सहित कई फैसले लिए गए जिनमे त्रियुगीनारायण मंदिर क्षेत्र को वेडिंग डिस्टनेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में ऊडा एवं आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। मंगलवार को बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि ऊडा एवं आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासकों को प्रशासनिक शुल्क में लगभग 4000 रूपये की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिससे विकासकों को राहत मिल सकेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से तीन सवाल पूछे हैं जिसमें उन्होंने प्रदेश के किसानों की बदहाली पर निशाने पर लिया है करन माहरा ने कहा कि कृषि मंत्री के अपने विधानसभा में डेढ़ करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं इसमें तीन लोगों को सस्पेंड कर इतिश्री कर दी गई l हॉर्टिकल्चर विभाग में हुए घोटाले को लेकर हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और सीबीआई जांच के लिए कहा गया जिसका प्रस्ताव अब तक भी केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया है