जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण ठण्ड का प्रकोप है। एक और जंहा लोग ठण्ड से बचने के लिए अपने अपने घरो में दुबके हुए है। वही दूसरी और सड़को के किनारे रहकर अपना जीवन यापन करने वाले खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है। जबलपुर में ड्रीम ए वर्ल्ड नाम की एक सामजिक संस्था सड़क किनारे और फुटपाथ पर रहने वाले लोगो को ठण्ड से बचने के लिए देर रात कोहरे में कम्बल बाँट रह है। जबलपुर रेल मंडल के JFROPS संगठन द्वारा देश भर के रेल मंडल मुख्यालयों में NPS हटाने और OPS दिलाने के लिए 4 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल के कटनी दमोह ब्योहारीपिपरिया सागर सतना और जबलपुर में WCRM के सभी शाखाओ द्वारा भूख हड़ताल पर है। इस आंदोलन को लेकर नए कर्मचारियों में काफी खुश है। NPS को लेकर जो आक्रोश है उसकी लड़ाई को ओर आगे लडा जायेगा। सरकार अगर हमारी मांगो को नहीं मानती है तो सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की जायेगी। जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को 6 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की चंडाल भाटा इलाके में एक युवक अभिषेक खरे अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है जिस पर तत्काल गोहलपुर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया जहां तलाशी लेने पर युवक के पास से 6 ग्राम स्मैक मिली है जिससे जप्त किया गया है .... बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ इन दिनों पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है इसी के तहत सोमवार को गढ़ा के त्रिपुरी चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोका और उनके चालान काटे इसके साथ-साथ उन्हें भविष्य में हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई इसी तरह बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहनों में सवार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई