Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2024

अंजुमन काम्प्लेक्स को 15 दिन का अल्टीमेटम नजूल के दल एवं नगर निगम की गठित समिति द्वारा 2 जनवरी को अंजुमन काम्प्लेक्स स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिस की रिपोर्ट अनुसार 12290 वर्गफुट भूमि आवासीय प्रयोजन हेतु मंजूरी है जिस पर समिति के प्रतिवेदन अनुसार कुल 13808.16 वर्गफुट अतिरिक्त निर्माण किया गया है जो कि मूल भवन अनुज्ञा से 216.12 प्रतिशत अधिक पायी गई है। जिसके बाद निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों को अंतिम 15 दिन का समय दिया गया है। निगम द्वारा दी गई समयावधि मे अतिक्रमण खुद न हटाने पर अवैध निर्माण निगम अमले व्दारा हटाया जाएगा। आपका और हमारा राजनीतिक नहीं पारिवारिक संबंध- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ कल पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे जिसके बाद आज सांसद पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम करलाकला में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान नकुलनाथ ने कहा कि हमारा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है जिसका सम्बंध 42 वर्ष पुराना है। रिश्ते की यह डोर समय के साथ और मजबूत हो रही है जिसका प्रमाण आपसे मिले प्यार और विश्वास से बढक़र कुछ और नहीं हो सकता। इसके साथ ही सांसद ने आज शिकारपुर में जिला युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी की बैठक ली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। निगम ने लोनियाकर्बल में काटे 3 नल कनेक्शन निगम आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश के बाद लगातार नल का बिल भुगतान न करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज निगम के विभिन्न जोन में नल कनेक्शन काटे गए जिसमे लोनिया करबल जोन में जलकर जमा न करने पर तीन नल कनेक्शन काटे गए। कार्यवाही के दौरान जोन अधिकारी नीरज तांबे राजस्व निरीक्षक अमित सारवान सहित वार्ड एआरआई एवं जलकर वसुलीकर्ता शामिल रहे। 10 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग द्वारा आने वाले पांच दिनों की जानकारी दी गई जिसमें अचानक हुई बारिश से राहत का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं 10 जनवरी के बाद बादल छटने से तापमान में गिरावट होगी जिससे तेज ठंड बढ़ने की आशंका है। ठप पड़े छात्रवृत्ति पोर्टल 6 माह से नही मिली छात्रों को छात्रवृत्ति 6 माह से छात्रवृति का पोर्टल ठप होने के कारण प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थीयों को छात्रवृत्ति का लाभ नही मिल पा रहा है। जिससे छात्रों को अन्य परेशानियों के साथ विद्यार्थियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इसी सम्बंध में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह पारमार के नाम ज्ञापन दिया गया। और जल्द से जल्द छात्रवृत्ति पोर्टल को शुरू करने की मांग की गई। इस दौरान जिला संगठन मंत्री सत्यम मानिकपुरी जिला संयोजक मोहित डेहरिया नगर मंत्री प्रतिमा डोहले ईश्वर कुमरे महाविघालय इकाई अध्यक्ष श्रृष्टि साहू इकाई मंत्री विहान सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र छात्राये उपस्थित रहे। नागपुर मार्ग पर आरटीओ ने की वाहनों की जांच परिवहन विभाग द्वारा आज नागपुर जांच दल द्वारा सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। जिसमें वाहनों की मिल रही शिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए सवारी बसों ऑटो रिक्शा एवं सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जांच की गई। दस्तावेज की जांच में वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र वैद्य लाइसेंस की जांच के साथ वाहनों में सुरक्षा संबंधी उपकरणों जैसे बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की गई। वाहनों के नियम पालन न करने और उल्लंघन करने पर छः वाहनों से 11800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया एवं एक मालवाहक को परमिट शर्तों के उल्लंघन करने पर जप्त कर लिया गया। ठगी के आरोपी को जल्द पकड़ने छत्राओ ने की मांग कुछ दिनों पूर्व छत्राओ से ठगी का मामला सामने आया था जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थी पास कराने के नाम पर एक बड़े ठग का शिकार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कॉलेज के छात्राओं को पास कराने के लालच देकर 3 हजार से 5 हजार रुपए तक को राशि हड़प ली गयी जिसके बाद नकली मार्कशीट देखकर छत्राएँ कोतवाली पहुंची थी और शिकायत दर्ज कराई थी जिस संबंध में आज छत्राएँ दोबारा कोतवाली पहूंची और जल्द से जल्द ठगी के आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की सांकेतिक हड़ताल छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंस के जूनियर डॉक्टर्स और सीनियर डॉक्टर्स ने सैलरी संबधी मांगो को लेकर स्ट्राइक कर दी जिसके बाद डीन के आश्वासन से डॉक्टरों ने हड़ताल टाल कर काम पर लौट गए। जानकारी के मुताबिक अधिकांश मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर्स ने 3 माह की लंबित सैलरी को लेकर सांकेतिक हड़ताल की थी। इस हड़ताल का समर्थन छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने भी किया था। लेकिन कुछ ही देर बाद कॉलेज के डीन के आश्वासन मिलने से डॉक्टर्स ने फिलहाल हड़ताल टाल दी है। यातायात सुरक्षा पखवाड़े में छात्रों और बस चालकों को किया गया जागरूक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित यातायात सुरक्षा पखवाड़े में जागरूकता अभियान के तहत आज भगवान श्रीचंद स्कूल में छात्रछात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय बस स्टैंड पर बस चालकों को यातायात नियमों एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन एवं यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहायता करने के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक यशवंत ठाकुर एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा बस स्टैंड सत्कार तिराहा में बस चालकों को जागरूक किया गया एवं भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए समझाइश दी गई। खनिज विभाग ने जप्त किया 40 ट्राली अवैध रेत कलेक्टर महोदय पांढुर्ना में खनिज अधिकारीयो द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम हेतु खनिज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज सौंसर तहसील अंतर्गत क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे दल द्वारा क्षेत्र पर खनिज रेत के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की गई है। तहसील सौंसर अंतर्गत ग्राम बेरडी में दो अलग-अलग स्थानों पर खनिज रेत का अवैध रूप से भंडारण पाया गया। जिस पर खनिज रेत का लगभग 40 ट्राली अवैध रूप से भंडारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया। कार्यवाही दौरान महेश नगपुरे सहायक खनि अधिकारी विवेकानंद यादव खनि निरीक्षक तृप्ति उईके ग्राम हल्का पटवारी बेरडी दिनेश पिम्पलकर ग्राम पंचायत सचिव बेरडी एवं राजस्व तथा पुलिस विभाग सौंसर का अमला सम्मिलित रहे। बुलेरो की टक्कर से आरक्षके की मौत लावाघोघरी थाने की सांवरी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पुलिस चौकी के ठीक सामने ही तेज रफ्तार बुलेरों ने बाईक सवार पुलिस आरक्षक पंकज भलावी और उसके साथी को चौकी जाते समय टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौत हो गई जबकि बाईक पर बैठा एक अन्य चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बुलेरो अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई और चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।