Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2024

लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ जबलपुर ने जीता मैच कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत कथा गर्रा चौक एटीएम और नेवरगांव ज्वेलर्स दुकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना शहर के वार्ड नंबर 25 प्रेम नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में एकता महिला मंडल के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ सोमवार से किया गया। इस अवसर पर गायत्री मंदिर से ढोल नगाड़ो के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने पूरे वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में कथा वाचक बम्हनी बंजर मंडला के कथा व्यास पंडित परिणित कृष्णा दुबे रथ पर सवार रहे। इस संबंध में नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसका सभी को बड़े लंबे समय से इंतजार था जिसकी खुशी में उद्यान में पहली बार 8 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिले में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि दुकानों व घरों सहित एटीएम मशीन को भी अपना निशाना बना रहे है। बीती रात अज्ञात चोरों ने वारासिवनी थाना क्षेत्र के गर्रा चौक में स्थित एसबीआई बैंक के लगे एटीएम को कटर मशीन से काटकर करीब १० लाख रूपये की चोरी करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा ग्राम नेवरगांव में एक ज्वेलर्स दुकान से भी अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के करीब ५ लाख रूपये के जेवरात चोरी कर ली। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसी टीव्ही फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटबाल लीग टूर्नामेंट में बुराहनपुर ने बड़वानी को 6-1 से हराया बालाघाट। मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता में एफसी बड़वानी और एफसी बुराहनपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें बुरहानपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये बड़वानी को 6-1 गोल से एकतरफा हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रवि कुमार को दिया गया। मैच देखने दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लीग मैच आगामी 9 जनवरी तक खेले जाएंगे और 11 जनवरी से सुपर 4 के मुकाबले होंगे। मॉयल नगरी भरवेली के शंकर मंदिर समीप दो बाईक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ण्त में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया था। जिसकी सूचना भरवेली पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके स्थल में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। मृतक रोशन के शव का सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम किया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।