Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2024

उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली महोत्सव में सम्मिलित होकर विभिन्न विभागीय एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मातृशक्ति के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रुप में देश में द्वितीय स्थान पाने वाले लाल धान की उलख्यारे (ओखली) में पारंपरिक रुप से गिंज्याली (मूसल) से कुटाई की। साथ ही स्थानीय महिलाओं के साथ चरखे के माध्यम से ऊन की कताई भी की। अतुलनीय नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण भगवान विश्वनाथ की पावन धरा उत्तरकाशी में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता का अभूतपूर्व समर्थन स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में उत्तराखण्ड के युवाकलाकारो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की लोकगायक हरू जोशी नीरज चुफाल के साथ कॉमेडियन सौरभ सिंह एवं सिनेमा जगत से विट्टू मंमगांई अशुतोष कुमार देवेन्द्र सिंह खोलिया और गौरव राणा ने मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने युवा हुनर को आगे बढाने की प्रेरणा देते हुये कहा कि हमारे प्रदेश में कला और हुनर की भरमार है और हम कला और हुनर की कदर करते है और हुनरमंद युवाओं को आगे बढाने में तत्पर रहते है। उन्होंने युवा कलाकार और लोकगायकों से आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड के युवाकलाकार आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेंगे। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नजदीक से देखने का सपना इस वक्त हर एक राम भक्त देख रहा है। प्रभु श्री राम के हर भक्त की इच्छा इस अनुपम क्षण को नजदीक से देखने की है। कई लोग अयोध्या जाकर इस भव्य और दिव्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने की तैयारी में लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद परिवहन निगम हरिद्वार ऋषिकेश से अयोध्या के लिए रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा इसके लिए रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारी तैयारी करने लगे हैं। पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में 167 महिला आरक्षियों की पासआउट सेरेमनी आयोजित की गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के हाथों पुष्प गुच्छ प्राप्त करने के पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनी आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग द्वारा अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात परेड़ का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महिला रिक्रूट्स की टोली ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन कर मंच में खड़े मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने रिक्रूट्स कांस्टेबल को शपथ दिलाने के पश्चात उन्हे बधाई देते हुए देश सेवा के लिए समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है जहां उत्तराखंड भाजपा में लगातार बैठकों को दौर चालू है तो वहीं अब कांग्रेस ने पांचो लोकसभा सीटों पर अपने क्षेत्रवार कोआर्डिनेटरों की नियुक्त की है कांग्रेस ने टिहरी से मंत्री प्रसाद मैथानी पौड़ी गढ़वाल से विक्रम नेगी अल्मोड़ा संसदीय सीट पर डॉ जीत सिंह नैनीताल और उधम सिंह नगर सीट पर गोविंद सिंह कुंजवाल और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से गणेश गोदयाल को कोर्डिनेटर नियुक्त किया है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एकबार फिर से पश्चिम विक्षोव सक्रिय होने के आसार हैं जिसके चलते उत्तराखंड में बारिश के साथ अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती हैअधिक जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 9 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैंवहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज होने का अनुमान है वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बीते कई दिनों से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में छाए घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है