Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2024

मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा की तैयारियों में जोरशोर से लगी हुई है। कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार बैठकें कर रहे हैं । सोमवार को उन्होंने पीसीसी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी एवं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई थी । इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह पूर्व सीएम कमलनाथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह डॉ गोविंद सिंह अरुण यादव अजय सिंह राहुल आरिफ मसूद जयवर्धन सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान चुनाव अभियान समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर क्षेत्रवार समिति भी गठित करने को लेकर बात हुई। क्षेत्रवार समिति मे लोकसभा प्रभारी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी विधायक एवं 2023 विधानसभा के प्रत्याशी शामिल होंगे। इस कमेटी को 31 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी। साथ ही फरवरी में लोकसभा के टिकट ऐलान करने को लेकर भी बातचीत हुई ।