क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को राजधानी भोपाल के वार्ड 25 पहुंचे । वार्ड 25 स्थित दशहरा मैदान में सीएम यादव ने आम जनता के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल सुना । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आम जनता से सीधा संवाद कर रहे थे और इस कार्यक्रम को सुनने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी दक्षिण पश्चिम विधानसभा स्थित वार्ड 25 पहुंचे थे । इस दौरान वह आम जनता के बीच ही बैठ गए और उन्होंने उनके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी महापौर मालती राय भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद रहे ।