Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2024

जबलपुर असफलता से डरे नहीं यही सफलता दिलाएगी - महापौर महापौर ने 800 बच्चों को दिखाई गई प्रेणात्मक फिल्म दौड़ में वह नहीं हारते जो गिरने के बाद भी प्रयास करना नहीं छोड़ते। बल्कि वह हारते हैं जो एक बार गिरने के बाद दोबारा प्रयास करना ही छोड़ देते हैं। आप हर काम लगन और पूरी निष्ठा से करिए कामयाबी आपको जरूर मिलेगी। आपका हमारा बौद्धिक स्तर ऊंचा रहे और अच्छा रहे इसके लिए जीवन में मनोरंजन भी जरूरी है। यह बात शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने फिल्म देखने आए छात्र-छात्राओं से कहीं। दरसल महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा शहर विकास को लेकर जो संकल्प लिया गया था उस दिशा में वे दिन-रात मेहनत कर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। आज इसी कड़ी में महापौर ने उस संकल्प को पूरा किया जो पिछले साल महापौर गुरूकुल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निगम शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों के साथ संकल्प लिया था। अपने संकल्प के अनुरूप महापौर ने आज दूसरी बार निःशुल्क रूप से महापौर गुरूकुल और निगम शालाओं की 800 छात्र-छात्राओं को प्रेणात्मक फिल्म 12th फेल मूवी शहर के बड़े मॉल में दिखाई गई ।