1. सांसद नकुलनाथ का हुआ छिंदवाड़ा आगमन सांसद नकुलनाथ का आज सुबह पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन हुआ विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे सांसद का कांग्रेस के जनप्रतिनिधियोंपदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सांसद नकुलनाथ ने जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की चार भूमिगत कोयला खदानों को लेकर कहा कि खदानों का मुद्दा हम संसद में उठायेंगे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की चार भूमिगत कोयला खदानों से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा किन्तु केन्द्र सरकार से खदानों को प्रारम्भ किये जाने की स्वीकृति प्राप्त नहीं हो रही है जिसको लेकर जल्द ही केन्द्रीय कोयला मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर कोयला खदानों को चालू करने चर्चा की जावेगी। 2. नकुलनाथ ने मंच से लगाए जय श्री राम के नारेबाटे पत्रक ऊंटखाना पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर व खेरापति माता मंदिर परिसर में आज मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ ने प्राचीन श्रीराम मंदिर में माथा टेका और आयोजित कार्यक्रम के मंच से जय श्रीराम के जय घोष लगाए। जिसके बाद सांसद नकुलनाथ ने पत्रक पर राम नाम लिख कर आयोजन में उपस्थित शिवशक्ति रामायण मंडल पुलिस लाइन एवं जागृति संकीर्तन महिला मंडल की उपस्थित माताओं व बहनों को सांसद ने राम नाम पत्रक प्रदान किये। 3. देर रात कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान देर रात फवारा चौक स्थित साड़ी शोरूम फैशन हब दुकान में आग लगने की घटना सामने आयी अचानक धुआं उठते देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शोरूम में लगी आग के कारण दुकान में कीमती सामान चलकर खाक हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि समय रहते फायर ब्रिगेड से आग पर महज 45 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 4. संगठन और समर्पण से ही होगी जीत: कविता पाटीदार परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक में पहूंची भाजपा मंत्री कविता पाटीदार ने कहा की संगठन की मजबूती और संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण ही किसी भी चुनाव में पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। बैठक में भाजपा नेता पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती विवेक बंटी साहू शेषराव यादव ज्योति डेहरिया परासिया नगर पालिका अध्यक्ष जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 5. सुरक्षा पखवाड़ा में ऑटो चालकों को किया जागरूक पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किया जा रहे यातायात सुरक्षा पखवाड़े में जागरूकता अभियान के तहत आज ऑटो चालकों को यातायात नियमों एवं सुरक्षा के संबंध में यातायात नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहायता करने के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक यशवंत ठाकुर एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा बस स्टैंड सत्कार तिराहा रेलवे स्टेशन आदि ऑटो स्टैंड पर जाकर ऑटो चालकों को जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। 6. विश्वविद्यालय कराटे पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन गर्ल्स कॉलेज के द्वारा अंतर महाविद्यालयीन कराटे पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली गई जिसमें 7 कुमिते एवं 1 काता पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया चयनित खिलाड़ी 15 जनवरी से भोपाल में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजरा एजाज डॉ जी एस आर नायडू प्रेक्षक डॉ गेंद लाल विश्वकर्मा ओमकार कश्यप रविन्द्र जैसवाल कमलेश पवार ओमकार मोहवे संजय भुजाडे उपस्थित थे। 7. फांसी और जहर से दो की मौत पांढुरना नगर के रानी दुर्गावती वार्ड गणेश मंदिर की निवासी एक महिला ने रविवार शाम अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही सहायक उप निरीक्षक सकल सिंह सरेआम एवं उनकी टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया गया। वहीं अमरवाड़ा के ग्राम खिरेटि निवासी सुनील की जहर खाने से मौत हो गयी। घटना में मिली जानकारी के अनुसार सुनील ने 16 नवम्बर को अज्ञात कारणों से जहर खा लोय था जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान सुनील ने आज दम तोड़ दिया।