शिवपुरी में शनिवार को सन् 1857 की क्रांति के प्रमुख योद्धा तात्या टोपे का 210 वे जन्म जयंती समारोह शिवपुरी में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद केपी यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने तात्याटोपे के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अपिर्त किए। इस मौके पर सांसद केपी यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि अभी तक पूर्व घोषणा के अनुरूप यहां पर शहीद तात्या की याद में संग्रहालय व स्मारक नहीं बन पाया है। जबकि दो साल पहले ही केंद्र सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।केपी यादव ने बताया कि संग्रहालय के लिए मेरे द्वारा संसद में मांग रखी गई थी। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इसके लिए डीपीआर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे। पूर्व में डीपीआर प्लान बनाने के लिए कोई मल्टीलेशन कंपनी नहीं मिल पाई जो रिसर्च आदि के साथ तात्याटोपे संग्रहालय बना सके। साथ ही फिर कोविड आ गया जिससे यह मामला लेट हुआ लेकिन अब दिल्ली में एक मल्टीलेशन कंपनी ने डीपीबार प्लान बनाने का टेंडर लिया है और अब डीपीआर प्लान बनाने काम पूरा होते ही संग्रहालय बनाने का काम होगा।