Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2023

नागपुर में होगा कांग्रेस का अधिवेशन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इस बार नागपुर में मनाया जा रहा है। इस वृहद आयोजन में जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान है साथ ही जिलेभर से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण भी इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 जनवरी 2022 को गुरू गोविंंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा किये जाने के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों में वीर बाल दिवस मनाया गया। साथ ही सिक्खों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह के चार बेटों अजीत सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद किया गया। उपमुख्यमंत्री ने चर्च के बिशप और पदाधिकारियों को भेजा संदेश क्रिसमस के पर्व पर आराधना करने चर्च पहुंचे बिशप एस के सुक्का ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का बधाई संदेश पढ़ा। उपमुख्यमंत्री ने ये संदेश विशेष तौर पर प्रार्थना और दुआ के लिए धन्यवाद देने छिंदवाड़ा के चर्च के बिशप सचिव नितीन सहाय और लवीना केरकट्टा समाज सेविका के नाम लिखा है। पहली बार आए सरकारी पत्र को लेकर चर्च में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इतना ही नहीं बिशप समेत तमाम कार्यकारिणी ने उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और पर्व पर उनके और प्रदेश के लिए दुआएं पढ़ी। बिशप एस के सुक्का ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी चर्च में प्रार्थना सभा हुई और सभी सदस्यों समेत तमाम लोगों के लिए दुआएं मांगी गई। डीजे संचालकों ने दिया ज्ञापन डीजे संचालकों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर डीजे की नई गाईड लाईन पर फिर से विचार करने की मांग की है। डीजे संचालकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा डीजे पर बहुत ज्यादा अंकुश लगा दिया गया है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनसुनवाई में आए 108 आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई की गई जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में एडीएम केसी बोपचे ने जनता की समस्याएं सुनी। १०८ आवेदक अपनी विभिन्न शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अदालत ने पाक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। २७ जनवरी २०२२ को १४ वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी संदीप बोंडे उम्र ३१ वर्ष द्वारा दुष्कर्म किया गया था। जिसके बाद नाबालिग ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी थी। इस मामले में पीडि़ता ने माता पिता के साथ जाकर देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी संदीप बोंडे के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कुमुदिनी पटेल द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास और १५०० रूपए अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार उइके द्वारा पैरवी की गई थी।