Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2023

एसएमडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा अगहन मास के समापन पर हवन पूजन कर किया कलश विसर्जन स्कूलों में वीरों की शहदत को याद करने मनाया गया वीर बाल दिवस शहर मु यालय स्थित शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बुढ़ी बालाघाट में मंगलवार को एसएमडीसी सदस्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की समस्याओं व स्कूल में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में एसएमडीसी प्रभारी गायत्री पटले ने बताया कि आज एसएमडीसी की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें स्कूल के विकास को लेकर पालक बच्चे व शिक्षक मिलकर जो कार्य करते है उसे एसएमडीसी की बैठक में रखा जाता है। इस वर्ष स्कूल को जो वार्षिक अनुदान शासन से प्राप्त हुआ था उन राशियों को किन किन कार्यो में खर्च किया उसका ब्यौरा सभी के समक्ष रखा गया। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अगहन मास के अवसर पर शहर के वार्ड नंबर २० दर्जी मोहल्ला स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में ज्योति कलश व मनोकामना कलश की स्थापना की गई थी। अगहन मास के समापन अवसर पर २६ दिस बर को मंदिर में स्थापित कलशों का विसर्जन कर महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। मंगलवार को मंदिर में सुबह १० बजे से हवन पूजन कर महाआरती की गई। मां अन्नपूर्णा को ५६ भोग चढ़ाया गया। दोपहर २.३० बजे मंदिर में स्थापित ज्योति कलश का विसर्जन किया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया। स्थानीय पीजी कॉलेज समीप स्थित शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बुढ़ी बालाघाट में मंगलवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मु य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला संघ चालक वै ाव कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विहिप पदाधिकारी हीरासिंग भाटिया गजेन्द्र भारद्वाज अखिलेश चौरे सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्र जागरण समिति द्वारा आज वीर बाल दिवस का कार्यक्रम शहर के सीएम राइज स्कूल शासकीय एमएलबी स्कूल उत्कृष्ट स्कूल व शासकीय नवीन कन्या बुढ़ी स्कूल सहित अन्य स्कूलों में मनाया गया। सांई दरबार पानीटोला उकवा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रम्हा विष्णु महेश का एक स्वरुप भगवान दंतात्रय की जयंती के अवसर पर 26 दिसंबर को मंडई मेले का भव्य आयोजन किया गया आयोजन को सफल बनाने हेतु 25 दिसंबर तक उकवा क्षेत्र के आस पास के समस्त ग्रामो में सांई बाबा की पालकी का भ्रमण कराया गया जिसमे सांई दर्शन कर सांई भक्तो ने जमकर चढ़ावा भी चढ़ाया सांई दरबार पानीटोला उकवा में पिछले कई वर्षो से सांई मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उकवा एवं आस पास क्षेत्र की जनता अपनी पूरी श्रद्धा से सांई दरबार पहुँच कर पहले सांई बाबा की पूजा अर्चना करते है उसके बाद विशाल भंडारे में जाकर महाप्रसादी का भोग करते है उसके बाद मेले में घूम घूम कर खरीदी करते है एवं मेले का भरपूर आनंद लेते है ।