Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2023

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का समय तय हो गया है....। इसका शुभ कार्य के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख और 12.20 मिनट का समय तय किया गया है राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा राम मंदिर सभी देशवासियों का और जनमानस का पर्व है। 500 वर्ष की लड़ाई के बाद अनेक जनमानस की भावनाओं के बाद राम लल्ला विराजमान हो रहे हैं।.. पूरे विश्व के लोग रामलाल के दर्शन के लिए आना चाहते हैं लेकिन स्थान की भी सीमा है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ...इस दिन भारत के सभी मंदिरों में जगह-जगह सुंदरकांड राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय भ्रमण के दोरान सोमवार को काशीपुर के वाजपुर रोड राम पुरम कालोनी मे पहुँच कर भारत रत्न स्व. पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ( सुशासन दिवस) के अबसर पर सोमवार को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से पार्क का उधघाटन किया साथ ही पार्क मे स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण करते हुए फुल मालाये चढ़ाई l इस दोरान मुख्य मंत्री ने स्व. वाजपेयी को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है। चाहे वह युवा वर्ग हो किसान मोर्चा हो सिख समुदाय हो या अल्पसंख्यक हो। हर किसी से सीएम समेत नेता और सांसद मिल रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव तैयारी के लिए भाजपा ने कुछ सम्मेलन और कार्यक्रम भी तय किए हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्तर से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर यात्री सुविधाओं को लेकर कई स्तर पर कार्य किया जा रहा है बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर है जहाँ शीतकाल में बाबा केदार की पूजा अर्चना की जाती है उसके विकास और सौन्दर्यकरण के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ समिति द्वारा बड़े स्तर कार्ययोजना शुरू की गई है ओर प्रथम चरण का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर में ढांचागत विकास के लिए भी प्रयास किए जा रहे है । जिससे यात्रियों को हर तरह से लाभ मिल सके।