क्षेत्रीय
सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम विनायका में श्री 1008 सिध्द चक्र महामंडल विधान आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुनि श्री 108 प्रबर सागर महाराज और मुनि श्री 108 विश्रस सागर जी महाराज का भव्य आगमन हुआ जिसमें जैन धर्म के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी श्री 1008 सिध्द चक्र महामंडल विधान विनायका में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा और 29 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इस कार्यक्रम में ब्रह्मचारी प्रसंग जैन पंडित अजय जैनमहेश जैन संतोष जैन वीरेंद्र जैन वीरेंद्र सिंघई राजकुमार राजेश जैन कैलाश जैन हरिश्चंद्र जैन अजीत भायजीसत्यम अतिशयसंदीप जैन और समस्त परिवार और बिनायका ग्रामवासी द्वारा आयोजित किया जा रहा है