क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए बैठक लेना शुरू कर दी हैं । मंगलवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक ली । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे जिन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर से आए जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को संबोधित किया ।