Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Dec-2023

1. धूमधाम से मना यीशु मसीह का जन्मोत्सव आज मसीह समाज द्वारा यीशु मसीह का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया। नागपुर रोड़ स्थित सेंट जॉन चर्च में आज सुबह प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना की गई और जन्मोत्सव के अवसर पर समाज की विशप sk सुक्का ने मसीह समाज के लोगो को बड़े दिन की शुभकामनाए दी साथ ही मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के बधाई संदेश का वाचन भी किया गया। 2. पाइप लाइन शिफ्टिंग से बाधित होगी जल आपूर्ति 27 दिसंबर और 28 दिसंबर को बोदरी नदी में पाइप लाइन शिफ्टिंग के चलते दर्जनों वार्डों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा जिसमे सिविल लाइन टंकी क्षेत्र सहित छोटी बाजार टंकी आनंदम टंकी जेल बगीचा टंकी सब्जी मंडी टंकी जनता कॉलोनी टंकी चंदनगांव वार्ड 37 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चंदनगाँव क्षेत्र में जल आपूर्ति नही हो सकेगी। निगम ने एक दिन पहले ही नगरवासियों को सूचित कर इसकी जानकारी दी। 3. खेत मे फेंकी हजारों की संख्या में मरी हुई मुर्गियां मोहखेड विकासखण्ड के ग्राम मुरर्दई मे खुले में मुर्गी फार्म से लाकर फेंकने की घटना सामने आयी है। जिसके चलते महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। मुरर्दई गांव के पोल्ट्री फार्म संचालक ने खुले में हजारों की संख्या में पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियां फेकी जिससे दुर्गंध और संक्रमण का ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है वन विभाग के जंगल में खुले में हजारों की संख्या में मरी हुई मुर्गियां फेकी गई है। और इस क्षेत्र में तेंदुए की भी मूवमेंट है। जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म में कोई बड़ी बीमारी फैली हुई है जिसके चलते इतनी संख्या मात्र में मुर्गियां मरी हुई है इसके सेवन से कुत्ते और पालतू जानवर भी बीमार होंगे और यह बीमारी पूरी तरह फैल सकती है जिस पर तत्काल रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है। 4. सभी धर्मों को कराया तुलसी की महिमा से अवगत श्री योग वेदांत सेवा समिति ने तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी मन्दिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा के अलावा जिले के सभी उच्च अधिकारी गण सभी राजनीतिकपार्टियों के प्रतिनिधि गणों को तुलसी पौधा भेट कर तुलसी की महिमा से अवगत कराया। 5. कुएं में डूबने से युवक की हुई मौत ग्राम पंचायत अंबाड़ा के अंतर्गत आने वाली झिरिया मोहल्ला में एक युवक के डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार युवक झिरिया का ही निवासी था। मृतक का नाम राजा पाठक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 38 वर्ष थी। घटना की जानकारी अंबाड़ा चौकी में लगते ही चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी सहित पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया और मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया पुलिस जांच कर मामले का पता लगा रही है कि युवक ने आत्महत्या किया है या हत्या का मामला है। 6. ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत गुढ़ी अम्बाड़ा स्थित हिंगलाज मंदिर से कुछ ही दूरी पर ग्राम घोघरी के पास सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे अंबाड़ा की ओर से जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने उमरेठ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परासिया चिकित्सालय में ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोटरसाइकिल में सवार युवक की मां को भी गंभीर चोटे आई जिसे चिकित्सालय में उपचार हेतु पहुंचाया गया। मृतक का नाम देवेंद्र पवार बताया जा रहा है जो पालाचौरई का निवासी था। पुलिस अब अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। 7. क्रिसमस पर हुई खेल प्रतियोगिता सेंट जॉन चर्च द्वारा क्रिसमस पर्व के अवसर पर आज इनर ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी वर्गो के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे बच्चों और युवाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 8. भक्तों ने हवन पूजन कर मनाई धूनी वाले दादा जी कि बरसी इतवार को धूनी वाले दादा जी के बरसी के अवसर पर दरबार मे जगह जगह विभिन्न आयोजन किया गया जिसमें चार फाटक स्थित दादा जी दरवार एवं उमरानाला इक्कलबिहरी स्थित दादा जी दरबार में आरती पूजन कर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। 9. श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ आज से 1 जनवरी तक चलने वाले श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं बाबाजी परिवार के सदस्यों ने श्री आदिनाथ जिनालय में सामूहिक पूजन के बाद श्री जी के साथ नगर भ्रमण किया। 10. निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर आज भाजपा कार्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में आंखों की जांच मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन कैंसर की जांच एवं ऑपरेशन हड्डी के रोग एवं ऑपरेशन होम्योपैथी फिजियोथेरेपी के माध्यम से क्रोनिक डिजीज का इलाज किया गया। शिविर में लायंस हॉस्पिटल परासिया तथा नागपुर एवं छिंदवाड़ा के जाने माने सर्जन एवं विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दी।