क्रिसमस डे- प्रभु यीशु मसीह का मनाया जन्मदिवस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ आनंदम उत्सव मेला २६ से व्यापार मनोरंजन व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिखेगा संगम दया और करूणा के सागर प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस मसीह समुदाय व प्रभु यीशु को मानने वालों द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी २५ दिस बर को क्रिसमस डे के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मसीह समुदाय के लोग बड़ी सं या में सुबह चर्च में एकत्रित हुये। जहां प्रभु यीशु की प्रार्थना कर बर्थडे केक काटा गया और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई और एक दूसरे से गले मिलकर क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी गई। हर साल की तरह शहर मु यालय के बूढ़ी रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु को याद करते हुये उनके क्रूज के पास प्रार्थना की गई और उनके आगमन की कामना की गई। शांति का पैगाम देने वाले प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर शांताक्लाज यहां पर आर्कषण का केंद्र रहें। भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक संगठन द्वारा संविधान विरोधी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि कुशमारा लांजी निवासी गणेश धनोले ने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में पोस्ट लिखा गया है कि ना भावनाओं से न संविधान से देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण और जय श्री राम से। उन्होंने कहा कि संविधान के बारे में इस तरह की गलत टिप्पणी करने से संविधान को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है इस तरह के पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाये। पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत घुनाडी में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए और इन स्टालों में तैनात अधिकारियों द्वारा जनसमस्याओं का निराकरण किया गया । इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल शंकर लाल बिसेन जनपद पंचायत बालाघाट उपाध्यक्ष स्मिता टेकाम जिलापंचायत सदस्य निर्माण सभापति भुवनेश्वर रजक वैजयंती सुनील इनवाती जनपद सदस्य हुकुमचंद बिसेन सरपंच ग्राम पंचायत घुनाडी टीकमचंद जैन विनोद बोथराशिव हरिंखेडे बाबुलाल राहांगडाले आदी भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे तहसील मुख्यालय किरनापुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ २५ दिसंबर से किया गयाण् कथा ज्ञान का समय दोपहर २ बजे से ५ बजे तक रखा गया है। यह छ: दिवसीय कार्यक्रम ३१ दिसंबर को समापन किया जाना है। आयोजक समिति आयोजक समिति मां की नई महिला मंडल के द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में कार्यकम स्थल दीप सिखा लान में पहुंचकर कथा ज्ञान यज्ञ का लाभ लेवे। वही श्रद्धालुओं द्वारा किरनाई मन्दिर से संत श्री माधव दास जी को विराजित कर हर्षोल्लास पुर्ण मधुर संगीत के साथ श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत गीता को सिर पर बारी बारी रखकर नगर का भ्रमण किया गया। वही नगर वासियों के द्वारा जगह.जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई वही अतिथि स्वरूप पहुंचे संत श्री माधव दास जी का स्वागत सत्कार किया गया शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में २६ दिस बर से रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के द्वारा आनंदम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही स्थान पर व्यापार मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम जिले के लोगों को देखने मिलेगा। इस संबंध में सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल सचिव विशाल मंगलानी सांस्कृतिक मेला चेयरमेन तपेश असाटी एवं रोटरी मेला के चेयरमेन आदित्य पंडित ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये आनंदम उत्सव और इसके १० दिवसीय आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल ने बताया कि वर्ष २०१६ से रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स जिला प्रशासन के सहयोग से आनंदम उत्सव के नाम से १० दिवसीय मेले का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी २६ दिसंबर से ४ जनवरी तक जनता की मांग के अनुरूप आनंदम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।