शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन तरह तरह के कपल फोटो खिंचवाते हैं ताकि उनको ताउम्र वो दौर याद रहे. ऐसा ही एक कपल नदी में बैठकर प्री वेडिंग शूट करवा रहा था कि बीच में एक खतरनाक वाकया हो गया. ये वाकया वीडियो में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी में पत्थर पर बैठकर एक कपल फोटोशूट करवा रहा है. आस पास बहुत सारे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं जो अलग अलग एंगल से कपल के वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में पानी में दूल्हे के पास एक सांप नजर आता है और आस पास खड़े लोग दूल्हे का ध्यान उसकी ओर दिलाते हैं. लेकिन कपल पेशेंस रखते हुए उस समय भागने की बजाय वहीं बैठा रहता है. कुछ समय के लिए लोग सन्न हो जाते हैं और दूल्हा दुल्हन के चेहरे से भी स्माइल गायब हो जाती है. लेकिन काम रुकता नहीं और सांप पानी में ही गायब हो जाता है.