Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Dec-2023

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा क्रिसमस पर्व प्रधान डाकघर बालाघाट में 30 वॉ द्विवार्षिक संयुक्त अधिवेशन आयोजित जिला विद्युत समिति की बैठक में सांसद ने किसानों के लिए विद्युत की उपयोगिता पर जोर दिया ईसाई धर्मावलंबियों का सबसे प्रमुख त्यौहार क्रिसमस पर्व सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों व ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जहां इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए जिले के तमाम चर्च में व्यापक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जहां जिले के तमाम चर्च को सजाकर शुक्रवार देर शाम से ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। वही ईशा मसीह के जन्मदिन क्रिसमस डे पर 25 दिसंबर को सुबह से ही विशेष आराधना एगीतए संगीत एड्रामा सहित विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। 24 दिसंबर को प्रधान डाकघर बालाघाट में 30 वा द्विवार्षिक संयुक्त अधिवेशन का आयोजन किया गया।आयोजित अधिवेशन में जहां डाक कर्मचारियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गयाए तो वही उन समस्याओं के समाधान को लेकर वक्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार रखें। इसके अलावा डाक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों पर भी विचार विमर्श कर उन समस्याओं के समाधान के लिए आगामी रणनीति बनाई गई। जिसके तुरंत बाद संगठन का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग और अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संगठन के पुनरू चुनाव संपन्न कराकर अध्यक्षए उपाध्यक्ष एसचिवए कोषाध्यक्ष व15 सदस्य वाली कार्यकारिणी सहित अन्य पदों पर पदाधिकारी मनोनीत किए गए। सांसद डा ढालसिंह बिसेन ने गत देर शाम तक आयोजित हुई जिला विद्युत समिति की बैठक में किसानो के लिए बिजली की आवश्यकता के सम्बंध में मप्र विद्युत मंडल से कहा कि जहाँ लाइन नहीं पहुँची हो वहां लाइट पहुँचाने के प्रयास करें। भारत शासन द्वारा ऐसे क्षेत्रों व गांवों में विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृीकरण एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए विद्युत प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। भारत शासन की पाई.पाई जनता की है। यह पैसा उनकी भलाई में ही काम आना चाहिए। ट्रान्सफार्मर लगाकर किसानों को कनेक्शन देने पर विभाग फोकस हो। बैठक के दौरान कटंगी विधायक गौरव बिसेन ने कहा कि पुराने ट्रान्सफार्मर बदलने का कार्य करना होगा। जहां.जहाँ पुराने और डिफेक्टिव है। उन्हें बदलने का कार्य करें।विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री ने विद्युत समिति की बैठक में बताया कि विद्युत आधुनिकीकरण के लिए वर्ष २०२५-२६ तक जिले में कुल ४०९ करोड़ रुपये का व्यय किया जायेगें। इसमें औसत तकनीकी एवं वाणिज्य हानि जो अभी ३५.७९ प्रतिशत को ९.२३ प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है। नगर के वार्ड 20 रामगली बालाघाट के प्राचीन सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा में मंदिर में एक माह से चल रहे अगहन पर्व का समापन मंगलवार को किया जाएगा। अगहन पर्व में लगातार मंदिर में एक माह के सैकड़ों अखंड ज्योति कलश विराजित है और निरंतर महिलाओं द्वारा पूजन पाठ तथा भजन कीर्तन कर मां अन्नपूर्णा के श्रीचरणों में आस्था पूर्वक आरती महाप्रसादी वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से हवनए जिसके बाद महाआरतीए मां अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। उसके बाद विराजित अखंड ज्योति कलशों का बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया जाएगा। दोपहर तीन बजे से अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोग कराया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी मां अन्नपूर्णा मंदिर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा दी गई है।