1. स्कूल से भगाकर क्लास में सो जाता है शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर सरकारी स्कूल को दुरुस्त करने और ज्ञान के मंदिर को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है ताकि बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। लेकिन कुछ शिक्षकों द्वारा अच्छी वेतन के बाद भी शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने से बाज़ नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पांढुरना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला हिवरासेनाडवार में सामने आया जहां स्कूल के बच्चों ने शिक्षक से तंग आकर उसकी शिकायत सरपंच से कर दी। बच्चों ने शिकायत में बताया कि शिक्षक द्वारा उन्हें क्लास से भगा देता है और क्लास में आराम करता है। सरपंच द्वारा शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी गयी जिसके बाद शिक्षा विभाग से प्रभारी बीआरसी मोरेश्वर ब्रह्म संकुल प्राचार्य के साथ जब स्कूल में पहुंचे तो सहायक शिक्षक योगीराज शेंडे शराब पीकर क्लास में आराम फरमा रहे थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीआरसी द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। 2. खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग पांढुरना के संत रविदास वार्ड में आज शाम 6:30 बजे करीब गैस सिलेंडर में आग लगने से एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी। जानकारी के अनुसार वार्ड के हरीभाऊ विजयकर के घर में किराए से रहने वाली कल्पना पति बाबूराव बारस्कर द्वारा खाना बनाने के लिए गैस जलाते ही रेगुलेटर के पास से आग लग गई आग लगी देख महिला अपने तीनो बच्चों के साथ घर के बाहर भाग निकली तभी अन्य रहवासी द्वारा 100 नंबर फोन किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा सिलेंडर को लकड़ी के माध्यम से उठाकर बाहर लाया गया और रेत में सिलेंडर को दबाकर आग को बुझाया गया। 3. नगर निगम की कार्यवाही का दिख रहा असर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में खुले में पशु मांस एवं मछली के विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गठित दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहले नियमों को लेकर समझाइश दी गई इसके उपरांत दल द्वारा चालान एवं पशु मांस को जप्त करने की कार्यवाही भी गई। जिसके बाद निगम की कार्यवाही का असर मटन मार्केट में दिखाई दे रहा है। 4. विधि के विद्यार्थियों ने कोतवाली पहुंच कानूनी प्रक्रियाओं को जाना वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत सतपुड़ा लॉ कालेज के विधि के विद्यार्थियों ने आज सिटी कोतवाली छिन्दवाड़ा का भ्रमण कर नगर निरीक्षक उमेश गोल्हानी के द्वारा कोतवाली पुलिस थाना की कानूनी प्रक्रियाओं को जाना। कोतवाली टी०आई० ने विधि के विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक से लेकर वरिष्ट पद पर कौन कौन से पदाधिकारी पदस्थ होते है एवं उनकी क्या शक्तियां होती है महिलाओं के कौन-कौन से कानूनी अधिकार होते है दण्ड प्रक्रिया संहिता में संज्ञेय असंज्ञेय अपराध अपराध के संबंध में पुलिस थाने की व्यवहारिक प्रक्रियाये की जानकारी दी गयी। इस दौरान महाविद्यालय के पआनंद बाजपेयी विनोद झावरे सचिन बाजपेयीश्रवण बन्देवार अखिलेश पाण्डे समीर दुबे शुभम सोनीविशाल राय एवम महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। 5. महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित पुलिस कंट्रोल रूम में आज महिला सुरक्षा शाखा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभागार में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा तथा जेंडर संवेदनशीलता सहित कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। 6. क्रिसमस को लिए सजा बाजार क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न चर्चों में तैयारी चल रही है रंग बिरंगे झालरों और सांता क्लॉज की ड्रेस आदि बाज़ार में मिलना शुरू हो गई है बाजार में तरह-तरह के सुंदर ड्रम्स आदि के साथ बॉल्स उपलब्ध है जो क्रिसमस ट्री को सजाने में तैयार की जाती है यीशु के जन्म के अवसर की झांकियां वाली तस्वीर ग्रीटिंग कार्ड कैंडल गिफ्ट्स कई उपहार के समान बाजार में आ चुके हैं। 7. समाजसेवीयो ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी स्वेटर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा ठंड बढ़ने के साथ ही लगातार स्कूलों में जाकर जरूरतमन्द बच्चों को स्वेटर वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में आज शासकीय प्राथमिक शाला सारना पहुँचा और प्राथमिक शाला में अध्ययनरत ज़रूरतमंद 90 से अधिक छात्र छात्राओ को निर्मल चंद साहू जी के सहयोग से ठंड से बचने स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल सोनीजे जे बी बोर्ड के सदस्य श्यामलराव राहुल साहू के साथ शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। 8. निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लायंस क्लब द्वारा पंडित नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 670 से अधिक नेत्र रोगियों एवम अन्य बीमारी के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं 52 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर मरीजों को तत्काल लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में ऑपरेशन के लिए भेजा गया। 9. निगम ने की 30 दुकानों पर कार्यवाही नगर निगम द्वारा खुले में बिक रहे मांस विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज देर शाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में नगर निगम द्वारा चौहारी नाला सिवनी रोड में अतिक्रमण कर खुले में मास विक्रय करने वाले 30 दुकानों को हटाया गया और 2000 रुपए का स्पॉट फाइन भी किया गया।