क्षेत्रीय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने पुत्र सांसद नकुलनाथ व पुत्रवधु प्रियानाथ के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे। शिकारपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 पर मतदान किया। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर के मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पहले कमलनाथ ने परिवार के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के पास जब कोई मदुदा नहीं होता तब वह धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है। राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि क्या भाजपा ने मंदिर का पट्टा लिखाया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही मंदिर का निर्माण हो रहा है।