Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Nov-2023

1. नाथ परिवार ने सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में टेका माथा मतदान के एक दिन पूर्व नाथ परिवार ने सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां नाथ परिवार ने संकट मोचन दुख भजन मारुति नंदन के चरणों में माथा टेककर प्रदेश और जिले के स्वर्णिम भविष्य के लिये कामना की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने पुत्र सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रियानाथ के साथ सिमरिया धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान सबसे पहलेनाथ परिवार ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना के बाद भव्य मंदिर की गर्भगृह में विराजमान भगवान राम लक्ष्मण व जानकी जी मां दुर्गा राधा कृष्ण भगवान शंकर व माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। और बल बुद्धि के दाता भगवान हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेकने और भगवान की परिक्रमा पूर्ण करने के उपरांत उपस्थित मीडिया के साथियों से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कहा कि धर्म आस्था श्रद्धा और विश्वास का विषय है राजनीति का नहीं। धर्म को राजनीति में लाना गलत है। दस वर्ष पूर्व जब सिमरिया धाम का निर्माण हुआ तब कोई चुनाव नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। 2. लोकतंत्र का महापर्व कल : मतदान अवश्य करें छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा सीट में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं बना ली है। जिले में कुल 1934 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 373 संवेदनशील केंद्र है। मतदान कार्य के लिए लगभग 10 हजार से अधिक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जबकि 1960 जिला पुलिस बल 1700 होमगार्ड 350 सशस्त्र बल 2200 केंद्रीय रिजर्व बल भी मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एसडीएम सुधीर जैन ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। 17 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व यानी मतदान का दिन है। ems टीवी भी जिले के सभी मतदाताओं से अपील करती है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें मतदान करें। 3. मतदान दल मतदान सामग्री व ईवीएम के साथ हुये रवाना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिये आज मतदान दलों को उत्सव जैसे माहौल में मतदान सामग्री और ईवीएम प्रदाय कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया । विधानसभा छिंदवाड़ा और चौरई के मतदान दलों को शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से मतदान सामग्री और ईवीएम का वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्प की मौजूदगी में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं देकर उन्हें रवाना किया। मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों से मतदान सामग्री और ईवीएम की वापसी शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ही होगी। 4. बुधवार को मना भैया दूज भगवान चित्रगुप्त की हुई पूजा कलम जीवियों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा व भैया दूज का त्योहार बुधवार को मनाया गया। इसी क्रम में कल रात चित्रांश भवन में भाई दूज पर्व पर चित्रगुप्त भगवान की आरती की गई एवं आय व्यय का लेखा पढ़ा गया। पूजन के बाद महाआरती भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 5. दीपावली के बाद पारम्परिक अहीरी नृत्य शुरू दीपावली के बाद पूरे जिले में अहीरी नृत्य का दौर शुरू हो गया है। भाईदूज के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई मेलों का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार को दोहे गाते हुए नगर में भी अहिरी नृत्य का नज़ारा देखने मिला। 6. पहले मतदान फिर अन्य काम नारे से गूंजा परिसर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप प्लान के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटीबहुउद्देशीय शैक्षणिक विकास समिति द्वारा गुरुवार को एकता परिसर खापाभाट क्षेत्र में मतदान जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्लान गतिविधि के अंतर्गत समिति के अध्यक्ष समाजसेवी विनोद तिवारी एवम संकल्प बेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों शुक्रवार को होने वाले विधान सभा चुनाव में निर्भीक एवम निष्पक्ष होकर मतदान करने एवम दूसरो को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं मतदान के लिए 12 प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता लाने शपथ दिलाई। 7. बोलेरो वाहन से पार्टी के झंडे के साथ शराब बरामद पांढुरना विधानसभा पांढुर्णा अंतर्गत आने वाले ग्राम मैनीखापा में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार रात्रि को कुछ लोगों द्वारा एक बोलेरो वाहन को रोका इसके बाद इस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से बीजेपी के झंडे के साथ प्लेन सफेद शराब से भरी सैंकड़ो बोतल बरामद की गई। बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 09 BC 7043 के चालक उमेश पिता आसाराम विश्वकर्मा को लावा गोगरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर वाहन को भी जप्त कर लिया गया। 8. सर्वोदय अहिंसा पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता महावीर भगवान के 2550 वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव को लेकर विविध अनुष्ठानों का क्रम जारी हैं। इसी क्रम में वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे 108 विद्यार्थियों ने सुंदर चित्र बनाकर जियो और जीने दो का पावन संदेश दिया। 9. मतदाताओं को जागरूक करने होर्डिंग्स तैयार विधानसभा चुनाव के एक दिन पूर्व प्रशासन द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए पोलिंग बूथ और सड़कों पर होर्डिंग लगवा दिए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से निडर और शत प्रतिशत मतदान करने की आम जनता से अपील की है। जिसकी तैयारी आज कलेक्ट्रेट परिसर में देखी गयी।