लोकतंत्र महापर्व की तैयारी पूर्णमतदान दल पहुंचे मतदान केंद्रो पर शराब पैसा बांटने का आरोप निराधार-सुरजीत सिंह ठाकुर भाजपा प्रत्याशी कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन शराब और पैसा बांट रहे- अनुभा लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियॉं पूर्ण होने के पश्चात गुरुवार को मतदान दल अपने अपने केंद्रो तक पहुंच चुके है। जिले की ६ विधानसभाओं में से ३ विधानसभाओं बैहर लांजी और परसवाड़ा में सुबह ७ बजे से दोपहर ३ बजे तक और बालाघाट कटंगी वारासिवनी में सुबह 7 बजे से शाम ६ बजे तक मतदान होगा। गुरुवार को स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से सभी ६ विधानसभाओं की १६७५ मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान सामग्री वितरण में सबसे पहले लांजी विधानसभा का स्ट्रांग रूम राजनैतिक प्रतिनिधियों आरओ और उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में खोला गया। इसके बाद अन्य विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम खुलने के पश्चात ७.३० बजे तक मतदान दलों के पास मतदान सामग्री पहुंचने लगी। सभी विधानसभा सामग्री प्राप्ति स्थल पर डाक मतपत्र के लिये भी सुविधा केंद्र स्थापित किये गए थे। मतदान सामग्री वितरण का जायजा लेते हुये कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मतदान दलों के साथ सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्थाओं पर नजरे बनाये रखते हुये संबंधित आरओ को निर्देशित किया विधानसभा चुनाव में बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे व कांग्रेसियों द्वारा हार के डर से भाजपाईयों द्वारा शराब व पैसा बांटने का झूठा भ्रम फैलाकर भाजपा प्रत्याशी को बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि खमरिया में रात करीब २ बजे कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किसी वाहन को रोककर उसमें यह प्रचारित किया जा रहा है कि उक्त वाहन में भाजपा के द्वारा शराब बांटी जा रही है जबकि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। इसी तरह शहर मु यालय में भाजपा पदाधिकारी राकेश सेवईवार का पैसा बांटने का एक महिला द्वारा आरोप लगाते हुये विडियो व वार्ड नंबर १६ में भाजपा पार्षद सुधीर चिले पर शराब बांटने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप निराधार व गलत है। जिनकी शिकायत निर्वाचन अभिकर्ता व अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री के द्वारा रिटर्निग अधिकारी को दी गई है। उन्होंने कहा कि इन विडियों की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाए। भाजपा द्वारा बड़ी ही नैतिकता की बात की जाती है। लेकिन चुनाव में नैतिकता को ताक पर रखकर सत्ता का दुरूपयोग करते हुये भाजपा प्रत्यायी द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के शहर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं को प्रलोभन देने शराब पैसा बांटकर अनैतिक कृत्य किया जा रहा है। उक्त आरोप बालाघाट क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुये कहा कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार व जीत को देखते हुये केबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर द्वारा विभिन्न हथकंडे अपनाकर शराब व पैसा एवं साडिय़ा बांटकर मतदाता को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है। बीती रात खमरिया से वापस लौटते समय हमारे द्वारा खमरिया के समीप एक बोलेरो वाहन में भाजपा के लोगों को शराब ले जाते हुये पकड़ा गया। इसकी शिकायत लालबर्रा थाना में भी की गई। लालबर्रा थाना अंतर्गत धरपीवाड़ा में खेत मालिक नारायण डहरवाल द्वारा खेत मंे वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली तार के करेंट की चपेट में आने से महिला सहित वन्यजीवन सियार की मौत हो गई। घटना बीते 15 नवंबर की शाम की है धरपीवाड़ा सरपंच संजय कटरे की मानें तो गांव में नारायण डहरवाल और शिवकुमार डहरवाल का खेत आपस में लगा है। शिवकुमार डहरवाल के खेत की 65 वर्षीय रजुलाबाई पति धुरनलाल मानेश्वर अधिया-बटाई करती है। गत दिवस वह खेत की मेड से होकर घास काट रही थी इसी दौरान पड़ोसी नारायण डहरवाल के खेत में लगाए गए महिन बिजली तार के करेंट की चपेट में आने से महिला रजुलाबाई की मौत हो गई। करेंट की चपेट में आई रजुलाबाई की आवाज सुनकर बेटा दौड़ा लेकिन वह भी बिजली तार के करेंट की चपेट में ना जाए इसे देखते हुए उसे लोगों ने रोक दिया। जिसके बाद किसी तरह खेत में करेंट प्रवाहित कर बिछाए गए बिजली तार को अलग कर महिला को अस्पताल लाया गया।