लालबर्रा ।लेकिन इसी बीच में वोटरों को प्रलोभित करने प्रत्याशी शराब भी बांट रहे है। सार्वजनिक मंचो से शराब को खराब बताने वाले प्रत्याशियों को वोट के लिए शराब पर ही भरोसा है और यही कारण है कि चुनाव को अपने पक्ष में बांटने इस तरह का कर्मकांड प्रत्याशियों द्वारा किया जाता है। बीती रात खमरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मंुजारे ने एक बुलेरो वाहन को पकड़ा। जिसमें शराब की बोतले और खाली लिफाफे के साथ एक रजिस्टर मिला। बताया जाता है कि इस रजिस्टर में चुनाव में मतदान के लिए दिए गए रूपयों का लेखाजोखा है। घटना बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम खमरिया में 15 नवंबर की मध्य रात्रि करीब 02 बजे की है जब चौपहिया वाहन खमरिया में खड़ा दिखाई देने पर यहां से गुजर रही कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने वाहन को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। जहां गाड़ी से शराब की बोतले और खाली लिफाफे के साथ लेखा जोखा की कॉपी मिली है। वहीं मौके से तीन से चार लोग भागने की बात भी कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लालबर्रा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और वाहन और चालक को लेकर थाना पहुंचे। इस मामले में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा का कहना है कि वाहन से 05 बॉटल मिली है। जिसमें आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस की कार्यवाही से पूर्व वाहन चालक ने कैमरे के सामने घटना को लेकर पूछे जाने पर बयान दिया है कि शराब की पेटी आमाटोला निवासी अनिल डोंगरे नामक व्यक्ति के घर से लेकर आ रहा था। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पकड़ाई गई शराब भाजपा प्रत्याशी द्वारा बंटवाई जा रही थी। हालांकि इस मामले में लालबर्रा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा का कहना है अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है मामला विवेचना में विवेचना की जा रही है विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।