Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Nov-2023

सेबोटाज सर्चिंग और निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचने लगी बख्तर बंद गाडिय़ॉं कांग्रेस को हार का इंजेक्शन लगाएगी जनता-स्मृति ईरानी गौरीभाउ ने नगर में किया महाजनसम्पर्क विधानसभा निर्वाचन 2023 तैयारियों के लिहाज से अंतिम चरणों में आ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सुरक्षा बल भी पहुंच चुका है। मतदान सामग्री वितरण के लिये भी ईवीएम मशीनें कमिशनिंग के पश्चात स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंच गयी है। मतदान दलोंए सेक्टर अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर्स के गठन पश्चात रेंडमाइजेशन तथा सभी प्रकार के प्रशिक्षण आदि की तैयारियॉं हो चुकी है। इधर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में केंद्रीय सुरक्षा बल हॉक फोर्स एसएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सातवें दिन सुरक्षाओं के मद्देनजर सेबोटाज सर्चिंग का कार्य जारी है। अब इस कार्य के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा विशेष जांच और बंदोबस्त में उपयोग होने वाली बख्?तर बंद गाडिय़ॉ भी पहुंचकर सर्चिंग में लग चुकी है। जिनके नाम में गौरी और शंकर दोनों है उनके पास जब कमल का फूल है तो भाजपा की सरकार जनता बनाएगी यहां मौजूद जनता इसी का संकेत है मैं अभी से गौरीभाउ को जीत की बधाई देती हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई तो कांग्रेस दु:खी हो गई कहने लगी कि वैक्सीन मत लगाओ। इसलिए कहने आई हूं कि कांग्रेस को हार इंजेक्शन लगाईये और भाजपा को जीत दिलाईये। उक्ताशय की बातें लालबर्रा में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता को संबोधित किया भारतीय जनता पार्टी एवं भाजयुमो पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय में बाईक रैली निकालकर आमजनों से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन की जीत के लिये आशीर्वाद मांगा। इस दौरान गजेन्द्र भारद्वाजए गौरव मोनू श्रीवास्तव जैनेन्द्र कटरे सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बाईक रैली का प्रारंभ जिला भाजपा कार्यालय के सामने से हुआ। जहां से जयस्तंभ चैकए काली पुतली चैक होते हुए मेन रोड सर्किट हाउस रोड बैहर रोड भटेरा इस प्रकार संपूर्ण नगर का भ्रमण किया गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोदी की गारंटी के साथ गौरीभाउ की जीत के लिये आशीर्वाद मांगा। प्रदेश में १७ नव बर को होने वाले मतदान के लिये १६ नव बर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री व मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने व सुरक्षित लाने के लिये प्रशासन द्वारा १४ नव बर से ही बसों व जीप का अधिग्रहण करना प्रारंभ हो गया है। १५ नव बर की शाम तक करीब ढाई सैकड़ा से अधिक बसों व एक सैकड़ा से अधिक जीपों का अधिग्रहण कर उत्कृष्ट स्कूल ग्राउण्ड व अन्य जगहों में खड़ा करवा दिया गया है। जिले से निजी स्कूलों व यात्री बसों सहित मॉयल व अन्य संस्थानों की बसों व जीपों को अधिग्रहित किया गया है। जो नव बर को मतदान सामग्री व चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को उनके मतदान बूथों तक पहुंचाएंगी।