जबलपुर के भाजपा प्रत्याशी श्री संतोष बरकड़े के समर्थन में केंद्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के घमंडियों ने उनकी सरकार रहते हुए हमेशा प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाले तथ्य पेश करेंयहां तक की न्यायालय में भी दस्तावेज पेश कर कहा कि राम काल्पनिक है।वहीं हमने धर्म के लिए धैर्य धारण कर तथ्यों के साथ संघर्ष किया और आज परिणाम आप सबके सामने है 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है। जबलपुर मेडिकल के पास स्तिथ बड्डा दादा मैदान में केंद्रीय अमित शाह के कार्यक्रम स्थल के पास चार पहिया वाहन बैक करते समय एक हादसा हो गया। इस हादसे में टीआई सहित तीन आरक्षक घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की डियूटी व्हीव्हीआईपी मूवमेंट के लिए लगी हुयी थी। घटना में टीआई सहित तीन आरक्षकों को गंभीर चोटे आयी है। घायलों को तुरंत मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया और मामले की जांच की जा रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आदेश जारी कर मतदान खत्म होने तक शराब दुकान बंद रखने के आदेश दिए है। जिले में 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति की अवधि तक तथा मतगणना दिवस पर सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में शुष्क दिवस घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानों के तहत जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 15 नवंबर की शाम 6 बजे से मतदान की समाप्ति अर्थात 17 नवंबर की शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा। इसी प्रकार 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन भी शराब दुकानें बंद रहेगी।