Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Nov-2023

आज दिनांक 15 नवम्बर 2023 की प्रातःकाल समय 08ः30 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट पूर्व परम्परानुसार शीतकाल के लिए बन्द हो गये हैं। भारतीय सेना के बैण्ड की मधुर ध्वनि व श्रद्धालुओं के कण्ठ से भोले के जयकारों के बीच विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट बन्द होने की प्रक्रिया प्रचलित हुई। निर्धारित परम्पराओं व पूजा अर्चना के उपरान्त बाबा की डोली ने केदारनाथ धाम से अपने निर्धारित पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान कर लिया है। डोली का आज रात्रि प्रवास रामपुर में रहेगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की ऐतिहासिक धरा एवं अनेक धार्मिक व विविध पर्यटन क्षेत्रों से समृद्ध इंदौर (मध्य प्रदेश) पहुंचने पर उत्तराखण्डी प्रवासियों एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल मे 70 घंटे से भी अधिक समय से फंसे फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू अभियान युद्ध गति से जारी है टनल के अन्दर फंसे मजदूर फिलहाल सुरक्षित बताये जा रहे है जिसमें दो मजदूरों को उल्टी एवं घवराहट की शिकायत के बाद उन्हें पाईप के जरिए दवाईयां भेज दी गयी है वहीं थोडी ही देर मे वायूसेना के विमानों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों को यहां पर एयर लिफ्ट किया जा रहे l सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ।।बताया जा रहा है कि गाड़ी के साइड लगने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई है।। पीड़ित पक्ष का आरोप है आरोपियों ने गाड़ी तोड़फोड़ भी की मामले को लेकर सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा लिए।।वही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ अन्य लोगों तलाश की जा रहीं है।।।पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। गंग नहर के किनारे सभी घाटों पर अब सिचाई विभाग के द्वारा ग्रिल लगाने का काम किया जा रहा है आपको बता दे कि अब से पहले अनेको बार घाटों पर नहाने वाले लोगो के साथ कई बार डूबने की घटनाएं घट चुकी है इसी बात को लेकर अब सिचाई विभाग ने सभी घाटों पर ग्रिल लगाने का काम शुरू कर दिया है इस बात की स्थानीय लोगो द्वारा भी सराहना की जा रही है