1. छिंदवाड़ा से नागपुर तक दौड़ेगी मेट्रो बनेगी फोरलेन नितिन गड़करी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज सौंसर और परासिया विधानसभा मेें भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। सौंसर के बाजार चौक में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि छिंदवाड़ा-नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी जो 140 किलोमीटर की रफ्तार से भागेगी इसके लिए रेल मंत्री की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का यह चुनाव आप सबके भविष्य का फैसला करने वाला है। अब मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार से कई विकास कार्य हो रहे हैं। नाना भाऊ ने मुझे छिंदवाड़ा से सौंसर-सावनेर तक फोर लेन सड़क बनाने की मांग की है जिसे मैं बना दूंगा इसके लिए आपको उन्हें आशीर्वाद देना होगा। कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने का नारा दिया है। सौंसर में नए उद्योग और युवाओं के हाथों को काम चाहिए। अब सौंसर का कपास और संतरा सीधे वर्धा से बांग्लादेश जाएगा। 2. कांग्रेस की सरकार बनते ही उमरानाला को बनायेंगे नगर पंचायत - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलानारायणवार और उमरानाला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान सांसद ने कहा कि चुनाव से पहले भांजे भांजियां बेटे बेटियां सभी भाजपा को खूब याद आते हैं और बहना तो लाड़ली हो जाती है पर चुनाव के बाद के हालात तो आप सभी के सामने हैं बेटियों पर आये दिन अपराध हो रहे मामा के भांजे रोजगार के लिये दर-दर भटक रहे बेटे- बिटियां कुपोषण का शिकार हो रहे और अब बहनें लाड़ली नहीं रही। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहना को सम्मिलित ही नहीं किया है इसका तात्पर्य तो आप सभी जानते हैं कि क्यों शामिल नहीं किया। नकुल ने युवक कांग्रेस बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि उमरानाला ग्राम पंचायत जल्द ही नगर पंचायत बनेगी। कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जावेगा। नगर विकास के लिये अधिक राशि आवंटित होगी जिससे क्षेत्र के नवनिर्माण में आसानी होगी। 3. हमारे रिश्ते चुनावी नहींपारिवारिक हैं - प्रियानाथ कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ ने अपने ग्राम मेघासिवनी कपरवाड़ी चारगांव केवलारी भजिया व सिंगोड़ी में जनसंपर्क किया इस दौरान प्रियनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव सर पर है अब तक बहुत से लोग वादों का पिटारा लेकर आप तक आये होंगे और आयेंगे भी फिर वही पुरानी बातें करेंगे। दिल्ली मुम्बई और सूरज-चांद की बातें होंगी लेकिन कोई यह नहीं बतायेगा कि छिन्दवाड़ा नगर और जिले के विकास के लिये उनकी क्या योजना है और महिला कल्याण व नारी सुरक्षा को लेकर वे कितने तैयार है और जो विकास भाजपा की सरकार ने रूकवा दिया है क्या उसका उन्हें कोई पछतावा है। 4. दीपक सक्सेना ने पूजन अर्चना कर निकाली जनसंपर्क रैली पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क रैली निकाली और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए जनता से वोट का आग्रह किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षद एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। 5. भाजपा कार्यालय में सुशील मोदी ने की पत्रकार वार्ता बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान सुशील मोदी ने भाजपा शासन की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि गरीब कल्याण कि जिस विजय पताका को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेकर चले थे उस विजय पताका को प्रदेश की भाजपा सरकार ने साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी आगे भी प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12 वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे इसके साथ ही मोदी ने विभिन्न योजनाओं और संकल्पो को पत्रकार वार्ता में रखा। 6. कल से शराब दुकानें होंगी बंद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार से तीन दिन के लिए शराब की खरीदी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने चार दिनों का ड्राय डे घोषित किया है। इन में मतदान दिवस के दो दिन पहले और मतगणना वाला दिन शामिल हैं। बुधवार को शाम छह बजे से शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक शराब पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों रेस्टोरेंट बार होटल बार सिविलियन क्लब सैनिक थोक कैंटीन फुटकर कैटीन वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने आबकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाए। 7. कलेक्टर मनोज पुष्प ने ली समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समीक्षा बैठक ली जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारिसहायक और सभी रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 8. लक्ष्मी नारायण मंदिर में मना अन्नकूट और गोवर्धन महोत्सव आज गोवर्धन पूजन के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव एवं गोवर्धन पूजा की गयी। जिसमे भगवान को 56 पकवान का भोग लगाया गया और भोजन प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। 9. सिंचाई पंप का वायर जोडते करंट लगने से किसान की हुई मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम चंगोबा निवासी किसान सीताराम पिता मायाराम धुर्वे उम्र 34 वर्ष मंगलवार शाम को सिंचाई के लिए सिंचाई पंप के वायर जोड़ रहा था तभी उसे बिजली का जोरदार करंट लग गया। करंट इतना जोरदार था कि घटना स्थल पर ही करंट की चपेट में आने से सीताराम की मौत हो गई नंदनवाड़ी चौकी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं नंदनवाड़ी चौकी पुलिस करंट लगने की मामले की विवेचना कर रही है।