पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी निलेश उईके और भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उईके के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। पांढुर्णा सौसर और नांदनवाड़ी को हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया जिला बनाया है। पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग बीते लंबे समय से चल रही थी। इस बार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पांढुरना को जिला बना दिया है। पांढुर्णा विधानसभा में पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी निलेश उईके 21 हजार 349 मतो विजयी हुए थे। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी टीकाराम कोराची को शिकस्त दी थी। इस बार भाजपा ने पांढुर्णा विधानसभा से न्यायाधीश की नौकरी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रकाश उईके को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। पांढुर्णा जिला बनने के बाद मतदाताओं का रुझान किस तरफ होगा इसे लेकर ईएमएस टीवी ने पांढुर्णा के क्षेत्रीय लोगों से चर्चा की।