Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Nov-2023

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । मतदान में अब चंद दिनों का समय बचा है । जिसके चलते प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है । इसी कड़ी में सोमवार को रात 8:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 नंबर स्थित मल्टी पहुंचे । जहां उन्होंने मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय रहवासी सभा में उपस्थित थे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार गरीबों के हितों में काम किया जा रहे हैं उन्हें राशन पानी से लेकर लाडली बहना योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है । और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके लिए लाडली आवास योजना की शुरू करेगी ।