Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2023

लक्ष्मीपूजा की रात घर में लगी आग लाखों रूपये का सामान जलकर खाक भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मोटरसाईकिल से जनसंपर्क गौरीभाऊ ने खमरिया में की बाजार सभा रैली निकालकर मांगा आशिर्वाद दीपोत्सव के लक्ष्मीपूजा की खुशियों भरी रात एक परिवार के लिये मायूसी में बदल गई। जब रात करीब ११ बजे एक विधवा महिला जो शहर के वार्ड नंबर ३ शांति नगर बैहर रोड में किराये के कमरे में रहती है उसके कमरे में आग लग गई। इस आगजनी से घर का गृहस्थी व इलेक्ट्रानिक्स सामान एवं आलमारी में रखे जेवरात व नकदी जलकर खाक हो गई। जिससे करीब ढाई से तीन लाख रूपये के नुकसानी की संभावना जताई गई है। दीपोत्सव पर्व की खुशियों के बीच कमल दीवाली मनाने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान को गति दी और इसी कड़ी में बालाघाट नगर के वार्डो में मोटरसाईकिल से प्रत्येक द्वार पर पहुंचने उत्साह दिखाया। भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन की जीत के लिये जनता से आशीर्वाद मांगा और भाजपा के संकल्प पत्र तथा विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच बातें रखी बालाघाट नगर के वार्ड क्रमांक २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ १० ११ १२ १३ २१ २२ मेन रोड गोंदिया रोड होते हुए लगभग ६ घंटे तक मोटरसाईकिल से जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन की विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार चल रहा है प्रतिदिन कई सभाएं हो रही है साथ ही बाजार के दिन बाजार सभा को भी पहुंचकर संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में १२ नवंबर को उन्होंने शाम को खमरिया पहुंचकर यहां बाजार सभा में उपस्थित ग्रामीण जनता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि फसलों को सही दाम मिलेगा तो किसान उन्नति करेगा इसलिए यह संकल्प भाजपा ने लिया है कि धान खरीदी ३१०० रूपये समर्थन मूल्य पर होगी तथा २७०० रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं किसान की फसल जब बर्बाद होती है तो आंखों से आंसू निकलते है इसलिए हमारी सरकार ने फसल बीमा योजना लाकर उनकी फसलों को सुरक्षित करने का काम किया है। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर इन दिनों पुलिसए हॉक फोर्स के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गहन जांच की जा रही है। जिले के संवेदनशील इलाकों में सतत् भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक बॉम्ब डिटेक्शन एवं डिस्पोज़ल स्कॉड द्वारा लगातार उन हिस्सों तक पहुँच रही है। जहां संदिग्घ स्थिति सामने आई है। रविवार को बीडीडीएस टीमों के द्वारा मुक्की गैट भैसनघाट खुर्शीपार सोनगुड्डा लालघाटी लाटरी पितकोना डाबरी लौगोर चिकलाझोडी आदि में पडऩे वाले मतदान केन्द्र सडक़ पुल . पलिया एवं संदिग्ध स्थानों को आधा दर्जन स्नाईफर डॉग कई एक्सक्लूसिव डिटेक्टर एवं अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से एंटी सेबोटाज चैकिंग कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को शाम को निर्वाचन कार्यो की समीक्षा समस्त नोडल अधिकारियों के साथ कि गई। बैठक में मतदान दल कर्मी व्यय सामग्री वितरण कम्युनिकेशन प्लान तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने खास तौर पर वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जीपीएस लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वेंडर को पूर्व में ही अवगत कराया गया है कि रूट पर जाने वाले वाहनों के अलावा रिजर्व में रखी जाने वाले वाहनों पर भी जीपीएस लगाया जाएगा।