मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। घटना के बाद से ही लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री ने आज पूर्वाह्न सिलक्यारा पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए लगातार निगरानी की जाए मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग में पहुंचकर अधिकारियों से हादसे के सम्बंध में पूरी जानकारी ली। रुड़की में बीती दीपावली की रात तीन जगह अग्नि की घटनाएं घटी जिसको लेकर फायर सर्विस रुड़की की टीमें पूरी रात इधर से उधर भागती रही और टीमों के द्वारा आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। गणेशपुर में मालवीय चौक से गणेश चौक के बीच में एक कार में आग लगने की सूचना टीम को प्राप्त हुई। कार में भयंकर आग लगी हुई थी वहीं कार में सीएनजी किट लगी होने के कारण बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन फायर सर्विस की टीम के द्वारा आग पर बमुश्किल काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टला वहीं दूसरी घटना बीएसएम चौक के पास कौशिक पैथोलॉजी वाली गली में भी कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई वही घटनास्थल पर जाने के लिए रास्ता बहुत संकरा था। टीम के द्वारा बमुश्किल कड़ी मेहनत के बाद वहां भी आग पर काबू पाया गया जिससे आसपास आबादी का क्षेत्र होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज अपने आवास पर गांव पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और विरासत का ज्ञान हो इस वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को गौ रक्षा एवं गायों की सेवा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। हरिद्वार में दीपावली के मौके पर बाजारों में रौनक देखते ही बनती थी वहीं खासकर छोटे व्यापारी जो पिछले काफी सालों से रोजी-रोटी के संकट और आर्थिक संकट से रूबरू हो रहे थे इस बार उन्होंने व्यापारियों में खुशी देखी गई खासकर फुल व्यापारी काफी खुश नजर आए उनका कहना था कि हरिद्वार में भारी संख्या में आश्रम और मंदिर है और उसके साथ लोगों में दीवाली पर माँ लक्ष्मी को प्रशन्न की जो आस्था है उससे फूलों की बिक्री मिठाई से भी ज्यादा देखने को मिली वही मिठाई विक्रेता को कहना है कि पिछले कई वर्षों के बाद इस बार लोगों ने जमकर मिठाई खरीदी और भी कई व्यापारी भीड़ देखकर काफी खुश नजर आए उत्तराखंड में इगास बग्गवाल का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इगास बग्गवाल को लेकर प्रदेश सरकार ने बृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को मनाने का फैसला किया है और इसको कांग्रेस ने भी पूरा समर्थन दिया है। उत्तराखंड संस्कृति कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि संस्कृति विभाग इस त्यौहार को व्यापक स्तर पर मान रही है क्योंकि युवा वर्ग अपने तीज त्योहार को भूलते जा रहे हैं। हालांकि पिछले कई वर्षों से इगास बगवाल को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपने पुराने तीज त्योहार को समझे जाने इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार अगर ईगास बग्गवाल को स्थाई तौर पर अवकाश घोषित कर दे तो यह अच्छी बात होगी।